Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड की जांच से बांग्लादेश सतर्क

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Mon, 01 Dec 2014 08:22 PM (IST)

    ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड की जांच ने बांग्लादेश को सतर्क कर दिया है और वह इस बारे में जरूरी उपाय कर रहा है। बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।

    नई दिल्ली। ब‌र्द्धमान विस्फोट कांड की जांच ने बांग्लादेश को सतर्क कर दिया है और वह इस बारे में जरूरी उपाय कर रहा है। बांग्लादेश के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने सोमवार को यह बात कही।

    राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (एनआइए) की टीम हाल ही में बांग्लादेश से लौटी है। वहां इस मामले में दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों ने जानकारी साझा की। बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा की कमान संभालने वाली बीजीबी के महानिदेशक मेजर जनरल अजीज अहमद ने कहा कि हमारी टीम भी भारतीय एजेंसियों के साथ बातचीत करने के लिए भारत में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा मानना है कि इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच अच्छी बातचीत हो रही है। इसने हमें सतर्क किया है और हम लोग निश्चित रूप से कुछ उपाय करेंगे। वह विशेष निमंत्रण पर बीएसएफ के 49 वें उत्थापन दिवस समारोह देखने आए हैं।

    उन्होंने कहा कि इस मामले में जो जानकारी एक-दूसरे के साथ साझा की गई हैं, वे अधिकतर दोनों देशों की जांच व खुफिया एजेंसियों की हैं। मेजर जनरल ने कहा कि दोनों देशों के सुरक्षा बलों को भारत-बांग्लादेश की सीमा पर जिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, उनमें दोनों देशों के बीच चार हजार 96 किलोमीटर की सीमा पर अवैध रूप से आने जाने वालों को रोकना है।

    भारत से बांग्लादेश की सीमा में संदिग्ध उग्रवादियों व उनके ठिकानों की एक सूची मिली थी, लेकिन जब उनकी जांच की गई तो उनका कोई ठिकाना नहीं मिला। जहां तक हमारी सरकार की बात है तो उसने स्पष्ट कर रखा है कि हम लोग विदेशी अपराधियों या किसी अन्य अलगाववादी या आतंकी गुट को अपने देश में आश्रय लेने व हमारे पड़ोस के किसी भी दोस्त देश में गड़बड़ी फैलाने की इजाजत नहीं देंगे।

    पढ़ेंः एनआइए ने हैदराबाद से खालिद मोहम्मद को दबोचा

    वर्द्धमान धमाके का मास्टमाइंड गिरफ्तार