Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्धमान ब्‍लास्‍ट : एनआईए ने हैदराबाद से खालिद मोहम्‍मद को दबोचा

    By vivek pandeyEdited By:
    Updated: Tue, 18 Nov 2014 11:34 AM (IST)

    बर्धमान ब्‍लास्‍ट मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने एक ताजा गिरफ्तारी की है। एनआईए की टीम ने हैदराबाद से यह गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार व्‍यक्ति म्‍यांमार का निवासी बताया जा रहा है।

    नई दिल्ली। बर्धमान ब्लास्ट मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी एनआईए ने एक ताजा गिरफ्तारी की है। एनआईए की टीम ने हैदराबाद से यह गिरफ्तारी की है। गिरफ्तार व्यक्ति म्यांमार का निवासी बताया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक आरोपी रोहिंग्या एकजुटता संगठन से ताल्लुक रखने वाला है। आरोपी का नाम खालिद मोहम्मद बताया जा रहा है। फिलहाल पूछताछ किए जाने की सूचना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि इस मामले में जांच बांग्लादेश और म्यांमार तक पहुंच चुकी है। मामले से जुड़े लोगों की लगातार गिरफ्तारियां हो रही हैं। हैदराबाद से हुई ताजा गिरफ्तारी को काफी अहम बताया जा रहा है।

    पढ़ें : बर्धमान मामले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार