बुखारी ने शरीफ से कहा, आतंकी युवकों को संघर्ष विराम को राजी करें
बुखारी ने कहा कि कश्मीर मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। ...और पढ़ें

-नई दिल्ली, प्रेट्र : दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से आतंकी युवकों और हुर्रियत नेताओं को संघर्ष विराम और बातचीत से कश्मीर मुद्दे के हल के लिए राजी करने को कहा है। एक महीने पहले पत्र लिख कर बुखारी ने कहा कि कश्मीर मामला दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। इसके चलते दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ रहा है। सीमा पर तनाव को दूर करने का एकमात्र व्यावहारिक रास्ता भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत शुरू करना है।
बुखारी ने कहा कि हजारों लोग एके-47 के साये में जी रहे हैं और उनकी जिंदगी खून-खराबे में बीत रही है। मौत और विनाश का खेल हालात को और गंभीर बना रहा है। ऐसे में भारत के लाखों मुसलमानों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जब कभी दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण होते हैं, इसका प्रभाव सीधे भारत के मुसलमानों पर पड़ता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।