Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर जा रहे शिवसैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Sat, 15 Jul 2017 10:13 PM (IST)

    पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि शिवसैनिक पंजाब से राज्य में दाखिल होंगे, जिसके चलते उन्होंने रावी पुल के पास ही पुलिसबल तैनात कर दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    कश्मीर जा रहे शिवसैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया

    जासं, कठुआ : राज्य में जारी आतंकवाद और श्री अमरनाथ यात्रियों पर गत दिनों अनंतनाग में हुए आतंकी हमले पर शिवसेना पंजाब ने विरोध जताया है। कश्मीर जाने के लिए राज्य में दाखिल हो रहे पंजाब शिवसेना के कार्यकर्ताओं को राज्य पुलिस ने प्रवेशद्वार पर ही हिरासत में ले लिया। 31 शिवसैनिकों को पुलिस ने औपचारिक तौर पर लखनपुर थाने में रखा। बाद में औपचारिकताओं को पूरा कर उन्हें छोड़ दिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस को पहले से ही सूचना थी कि शिवसैनिक पंजाब से राज्य में दाखिल होंगे, जिसके चलते उन्होंने रावी पुल के पास ही पुलिसबल तैनात कर दिया। शिवसैनिकों के दल को पुलिस ने रोकते हुए उन्हें आगे जाने की अनुमति नहीं दी, जिससे गुस्साए कार्यकर्ताओं ने करीब एक घंटे हाईवे पर ही धरना लगाकर राज्य सरकार और आतंकवाद विरोधी प्रदर्शन किया।

    पंजाब शिवसेना के प्रधान योगराज शर्मा, महासचिव जोगेंद्र सिंह जग्गी, प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप महाजन ने कहा कि राज्य की गठबंधन सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है। कश्मीर में आतंकवादी श्री अमरनाथ यात्रा को निशाना बना रहे हैं। सुरक्षाबलों को निशाना बनाया जा रहा है, जबकि पुलिस आतंकवाद और पत्थरबाजों पर कार्रवाई के बजाय सुरक्षाबलों पर एफआइआर दर्ज कर रही है। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाया जाना चाहिए। साथ ही राज्य से धारा-370 भी हटाई जाए।