Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर अब्‍दुल्‍ला के घर के पास बीएसएफ जवान ने की फायरिंग

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Mon, 17 Nov 2014 11:07 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उच्‍च सुरक्षा वाले सरकारी आवास के बाहर रविवार सुबह फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। घटना में शामिल एक बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के उच्च सुरक्षा वाले सरकारी आवास के बाहर रविवार सुबह फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। घटना में शामिल एक बीएसएफ जवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हालांकि घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, आरोपी जवान श्रीनगर में गुपकर रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास पर तैनात था जिसने 15 राउंड गोलियां चलाई। घटना की वजह का फिलहाल पता नहीं पाया है।

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने फायरिंग की जानकारी स्वयं ट्वीट कर दी। उन्होंने कहा कि बीएसएफ जवान की फायरिंग की घटना के बावजूद उन्हें अपनी सुरक्षा टीम पर पूरा भरोसा है। उमर इन दिनों विधानसभा चुनाव प्रचार में जुटे हैं। घटना के समय वह आवास में मौजूद नहीं थे।

    उधर, बीएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि गोलियां दुर्घटनावश चली। मामले की जांच की जा रही है।

    पढ़ें : हिंसक प्रदर्शनों से उमर की राह मुश्किल

    पढ़ें : उमर ने बाढ़ स्वच्छ भारत अभियान के तहत की सफाई