Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमर ने बाढ़ स्वच्छ भारत अभियान के तहत की सफाई

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Thu, 23 Oct 2014 06:06 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों की साफ सफाई की। उमर ने वेयर नगर की सड़कों पर निगम कमिश्नर जीएन कसाब के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। वह अभियान में ऐसे समय पर शामिल हुए जबकि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंच

    श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्थानीय नगर निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर शहर के बाढ़ प्रभावित इलाकों की साफ सफाई की।

    उमर ने वेयर नगर की सड़कों पर निगम कमिश्नर जीएन कसाब के साथ मिलकर झाड़ू लगाई। वह अभियान में ऐसे समय पर शामिल हुए जबकि गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रीनगर पहुंच रहे हैं। उमर अब्दुल्ला ने सिने अभिनेता सलमान खान का इस बात के लिए धन्यवाद किया कि उन्होंने प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान में उमर को शामिल करवाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ने उन्हें प्रधानमंत्री के नौरत्नों में शामिल किए जाने के लिए उनकी सिफारिश की थी। सलमान ने अपने फेसबुक मित्रों आमिर खान, अजीम प्रेम जी, चंदा कोचर, प्रदीप धूत रजत शर्मा, रजनीकांत और विनीत जैन को इस अभियान में शामिल करवाया है।

    पढ़ें: कश्मीरी बाढ़ पीड़ितों संग दीवाली मनाएंगे मोदी

    मोदी दीवाली पर करेंगे पैकेज का एलान