Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूल्हे के दोस्तों ने किया अश्लील मजाक, दुल्हन ने लौटाई बरात

    By Edited By:
    Updated: Wed, 18 Jun 2014 11:25 AM (IST)

    दूल्हे के दोस्तों के अश्लील मजाक से नाराज एक दुल्हन ने न केवल उन्हें जमकर फटकार लगाई, बल्कि शादी से भी इन्कार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फिर बीच-बचाव की कोशिश भी, लेकिन दुल्हन ने अपना फैसला नहीं बदला। मजबूरी में दूल्हे को बिना दुल्हन के ही रह जाना पड़ा। हालांकि दोनों पक्षों न

    जबलपुर [नई दुनिया]। दूल्हे के दोस्तों के अश्लील मजाक से नाराज एक दुल्हन ने न केवल उन्हें जमकर फटकार लगाई, बल्कि शादी से भी इन्कार कर दिया। इस पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई और फिर बीच-बचाव की कोशिश भी, लेकिन दुल्हन ने अपना फैसला नहीं बदला। मजबूरी में दूल्हे को बिना दुल्हन के ही रह जाना पड़ा। हालांकि दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन बाद में समझौते के तहत रिपोर्ट दर्ज कराने से पीछे हट गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंगरौली की एक युवती का विवाह गढ़ा निवासी युवक से होना था। युवती और उसके परिजन विवाह की तैयारियां करके रविवार को जबलपुर आ गए। गढ़ा में एक बरात घर में विवाह की रस्में चल रहीं थीं। जयमाल के बाद दूल्हा-दुल्हन खाना खाने एक साथ बैठे। दूल्हे के दोस्त भी आकर उनके साथ बैठ गए और दुल्हन से मजाक करने लगे। देखते ही देखते मजाक अश्लीलता में बदल गया। जब दूल्हे के साथी मजाक करते हुए अपनी सीमा लांघ गए तो दुल्हन ने आवेश में आकर खाने की मेज पलट दी। इससे सभी सकते में आ गए। दुल्हन ने जब हकीकत बताई तो आक्रोशित कन्या पक्ष ने बरातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा बढ़ता देख कुछ लोगों ने बीच बचाव किया, लेकिन दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह ऐसे युवक से शादी नहीं कर सकती जिसके दोस्त ऐसा भद्दा मजाक करते हों।

    सोमवार को दोनों पक्ष थाने पहुंचे और मारपीट की लिखित शिकायत की। कुछ देर बाद दोनों पक्षों में समझौता तो हो गया, लेकिन दुल्हन और उसके परिजन विवाह को तैयार नहीं हुए।

    दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटा

    जयपुर [जासं]। राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में सोमवार रात एक दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार कर मारपीट करने से इलाके में तनाव व्याप्त हो गया है। कपासन थाना क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल लगा दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पुलिस के अनुसार, गांव के रघुनाथ रेगर के पुत्र कमलेश का विवाह था।

    पढ़ें : बारातियों ने की छेड़खानी, दुल्हन ने उठाया कदम और फिर..