Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर में किसी से गठजोड़ नहीं करेगी भाजपा

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Wed, 12 Nov 2014 01:29 AM (IST)

    केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में किसी भी दल के साथ चुनावी गठबंधन से इन्कार करते हुए कहा कि फिलहाल भाजपा अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी। चुनाव के बाद की परिस्थितियों को चुनाव के बाद ही देखा जाएगा।

    जम्मू। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में किसी भी दल के साथ चुनावी गठबंधन से इन्कार करते हुए कहा कि फिलहाल भाजपा अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी। चुनाव के बाद की परिस्थितियों को चुनाव के बाद ही देखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद गनी लोन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गत रोज नई दिल्ली में हुई मुलाकात और उससे पहले भाजपा महासचिव राममाधव की कश्मीर में विभिन्न संगठनों के नेताओं व निर्दलीय उम्मीदवारों से भेंट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में अपने मिशन 44 को पूरा करने के लिए किसी के साथ गठजोड़ कर सकती है।

    अलबत्ता, मंगलवार को जम्मू में भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने आए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गठजोड़ की संभावना को नकार दिया। उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ गठबंधन का कोई विकल्प नहीं रखा है। सज्जाद गनी लोन की मुलाकात से पैदा हुए सवालों पर उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से गठजोड़ पर कौन बात कर रहा है। भाजपा में ऐसी कोई बात नहीं हो रही है। हम किसी भी तरह से अलगाववादियों के पक्षधर नहीं हैं। हमारी पार्टी के किसी नेता ने उनका पक्ष नहीं लिया है या उनके साथ गठजोड़ की बात की है।

    पढ़ेंः नरेंद्र मोदी डरपोक प्रधानमंत्री हैंः मुलायम

    पीएम की योजनाओं को पूरा करना प्राथमिकता