कश्मीर में किसी से गठजोड़ नहीं करेगी भाजपा
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में किसी भी दल के साथ चुनावी गठबंधन से इन्कार करते हुए कहा कि फिलहाल भाजपा अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी। चुनाव के बाद की परिस्थितियों को चुनाव के बाद ही देखा जाएगा।
जम्मू। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में किसी भी दल के साथ चुनावी गठबंधन से इन्कार करते हुए कहा कि फिलहाल भाजपा अकेले अपने दम पर ही चुनाव लड़ेगी। चुनाव के बाद की परिस्थितियों को चुनाव के बाद ही देखा जाएगा।
पीपुल्स कांफ्रेंस के प्रमुख सज्जाद गनी लोन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गत रोज नई दिल्ली में हुई मुलाकात और उससे पहले भाजपा महासचिव राममाधव की कश्मीर में विभिन्न संगठनों के नेताओं व निर्दलीय उम्मीदवारों से भेंट के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा जम्मू-कश्मीर में अपने मिशन 44 को पूरा करने के लिए किसी के साथ गठजोड़ कर सकती है।
अलबत्ता, मंगलवार को जम्मू में भाजपा के मीडिया सेंटर का उद्घाटन करने आए केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने गठजोड़ की संभावना को नकार दिया। उन्होंने कहा कि हमने किसी के साथ गठबंधन का कोई विकल्प नहीं रखा है। सज्जाद गनी लोन की मुलाकात से पैदा हुए सवालों पर उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से गठजोड़ पर कौन बात कर रहा है। भाजपा में ऐसी कोई बात नहीं हो रही है। हम किसी भी तरह से अलगाववादियों के पक्षधर नहीं हैं। हमारी पार्टी के किसी नेता ने उनका पक्ष नहीं लिया है या उनके साथ गठजोड़ की बात की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।