Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम की योजनाओं को पूरा करना प्राथमिकता : साध्वी निरंजन ज्योति

    By Edited By:
    Updated: Tue, 11 Nov 2014 03:46 PM (IST)

    ंलखनऊ। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री की प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी या

    लखनऊ। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग राज्य मंत्री की प्राथमिकता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी योजनाओं को समय से पूरा करने की है। फतेहपुर से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने पहली बार लोकसभा चुनाव जीता और केंद्र सरकार में मंत्री बन गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कल शाम को प्रधानमंत्री के साथ नये मंत्रियों की बैठक भी हुई थी। आज लखनऊ पहुंचने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंची साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि केंद्र सरकार की प्राथमिकता देश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने की है। सभी का विकास सरकार की वरीयता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के विकास का जो खाका खींचा है उसको हमको समय से पूरा करना है। उन्होंने कहा कि भाजपा में कभी की किसी कार्यकर्ता की अनदेखी नहीं होती। कार्यकर्ताओं की बदौलत ही पार्टी है।

    गौरतलब है कि सांसद साध्वी निरंजन ज्योति ने मंत्री पद की शपथ लेते समय शपथ पत्र पढ़ते वक्त 'संघ के मंत्री' पढ़ने की बजाए 'भारत के मंत्री' पढ़ दिया। यह सुनकर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उन्हें बीच में टोका। उसके बाद साध्वी ने उसको सही ढंग से पढ़ा था।

    comedy show banner
    comedy show banner