Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गृहयुद्ध कराना चाहते हैं भाजपा के नेता : आजम

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Jun 2014 08:32 PM (IST)

    रामपुर। नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यूपी में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। कैबिनेट मंत्री ने गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद आरके सिंह यूपी की कानून व्यवस्था को खराब बताते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि यूपी में कानून व्यवस्था अन्य प्रदेशों स

    रामपुर। नगर विकास मंत्री आजम खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता यूपी में गृहयुद्ध कराना चाहते हैं। कैबिनेट मंत्री ने गुरुवार को अपने आवास पर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भाजपा सांसद आरके सिंह यूपी की कानून व्यवस्था को खराब बताते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि यूपी में कानून व्यवस्था अन्य प्रदेशों से बेहतर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन ले रही है। आरके सिंह के इस बयान से यह बात साफ हो गई है कि वह गृहसचिव रहते भाजपा के एजेंडे को लागू कराने में लगे रहे। ऐसे और भी आइएएस और आइपीएस अफसर हैं जो नौकरी में रहते भाजपा का काम करते रहे और रिटायरमेंट के बाद भाजपा के टिकट पर सांसद बन गए। इन अफसरों ने निष्पक्ष काम नहीं किया।

    भाजपा यूपी में अस्थिरता पैदा करने और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश रच रही है। यूपी उसके निशाने पर है, किसी तरह यूपी की सत्ता हथियाना चाहती है। मोदी सरकार को लेकर बोले, अब सौ दिन में सुधार की बात कह रहे हैं, देखते हैं सौ दिन में महंगाई खत्म कर पाएंगे, सबको रोजगार दे पाएंगे या नहीं।

    पढ़ें: आजम के प्रभाव में तीन आइपीएस अधिकारियों का तबादला

    आजम ने ली चुटकी बोले उदास क्यों हो भाई, अच्छे दिन आने वाले हैं