Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम ने ली चुटकी, 'उदास क्यों हो मेरे भाई, अच्छे दिन आने वाले हैं'

    By Edited By:
    Updated: Wed, 28 May 2014 04:58 AM (IST)

    लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रमुख राजनेता आजम खां भी सोमवार की शाम अपने को टेलीविजन के उस जादू से न बचाए रख सके ..जो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के रूप में चमकती स्क्रीन पर जलवा अफरोज हो रहा था।

    वाराणसी। लोकसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की मुख्य प्रतिद्वंद्वी समाजवादी पार्टी के प्रमुख राजनेता आजम खां भी सोमवार की शाम अपने को टेलीविजन के उस जादू से न बचाए रख सके ..जो नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण के रूप में चमकती स्क्रीन पर जलवा अफरोज हो रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर विकास मंत्री आजम खान सर्किट हाउस में बड़े आराम से सोफे पर बैठे, टीवी खुलवाया और आराम से देखने लगे भारत के प्रधानमंत्री पद के लिए ली जा रही नरेंद्र मोदी की शपथ। आजम खां को उस वक्त एक पल के लिए भी कोई दखल बर्दाश्त नहीं था। दूसरे कमरे में विशिष्ट जन उनसे मिलने के लिए लंबा इंतजार करते रहे मगर आजम तभी उठे जब मोदी की शपथ पूर्ण हो गई।

    बाद में लोगों से मिलते आजम खान ने चुटकी भी ली-उदास क्यों हो मेरे भाई, अब तो अच्छे दिन आने वाले हैं। इस दौरान जब मीडियाकर्मियों ने हालिया चुनाव व राजनीति के बारे में कुछ सवाल करने चाहे तो आजम ने हंसकर कहा-अब चुनाव और राजनीति में फिलहाल बचा ही क्या है, जो उस पर बातें की जाएं। राजनीतिक बातों का दौर खत्म हो गया है अब सिर्फ विकास की बातें होनी चाहिए।

    जेएनएनयूआरएएम को क्लीन चिट

    आजम खां ने कहा कि काशी में चल रहे जेएनएनयूआरएएम के तहत सीवरेज महायोजना में कोई खामी नहीं है। जल निगम बड़ी कार्यदायी संस्था है। अब तक उसके द्वारा प्रदेश में कराए गए कार्यो में कोई शिकायत नहीं हुई। ट्रीटमेंट प्लांट के लिए शीघ्र ही स्थान चिन्हित कर दिया जाएगा। किसानों के विरोध के चलते समस्या हुई है। ट्रीटमेंट प्लांट के लिए स्थान परिवर्तन के बाद भी तकनीकी तौर पर सिस्टम में कोई समस्या नहीं आएगी। आजम खां ने विभाग से जुड़े अफसरों संग एक अति संक्षिप्त बैठक भी की।

    मत लगाओ जिंदाबाद के नारे

    चुनाव नतीजों के बाद पहली बार व्यक्तिगत दौरे पर पंजाब मेल से काशी आए आजम खां के स्वागत में कैंट स्टेशन पर मौजूद कार्यकर्ताओं ने आजम खां जिंदाबाद के नारे लगाए। हालांकि आजम खां ने तुरंत गुस्से से कहा-जिंदाबाद के नारे मत लगाओ। हम इसके हकदार नहीं हैं। आजम खां ने किसी से बुके भी नहीं लिया और बाहर बढ़ गए। ज्ञात हो कि आजम खां चंदौली में अपने एक करीबी के यहां वैवाहिक समारोह में शिरकत करने आए हैं, वे चंदौली रवाना हो गए।

    स्टेशन पर अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन शकील अहमद, दिलशाद अहमद, शहजादे खां, संतोष यादव, हाजी नासिर जमाल, इमरान अहमद, शमीम अंसारी, लायक अली, अबरार अहमद, पार्षद आरिफ राजू, मंजीत सिंह व कई अधिकारी मौजूद थे।