मोदी सरकार में मंत्री रहे BJP सांसद सांवर लाल जाट का दिल्ली में निधन
पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजमेर से भाजपा सांसद सांवर लाल जाट का नई दिल्ली में निधन हो गया है।
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री रहे और अजमेर से भाजपा सांसद सांवर लाल जाट का दिल्ली में निधन हो गया है। आपको बता दें कि पिछले महीने 22 जुलाई को राजस्थान की राजधानी जयपुर में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम में सांवरलाल जाट बेहोश होकर गिर पड़े थे। उनकी बिगड़ती तबीयत देखते हुए तुरंत एंबुलेंस बुलाई गई और एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया।
सांवरलाल जाट अजमेर से लोकसभा सांसद हैं। वे मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। 9 नवंबर 2014 से 5 जुलाई 2016 तक उन्होंने जल संसाधन राज्य मंत्री के रूप में केंद्र में काम किया है। सांवरलाल का जन्म सन् 1955 में राजस्थान के अजमेर जिले के गोपालपुरा नामक गांव में हुआ
1993, 2003 और 2013 में वे राजस्थान सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। 2014 से अजमेर से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था, लेकिन बाद में मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान हटा दिया गया।
यह भी पढ़ें: अहमद पटेल ही निकले बाजीगर, अमित शाह और स्मृति ईरानी भी विजयी
यह भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: कांग्रेस के दो बागियों के वोट रद्द, भाजपा को झटका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।