पांच वर्ष में देश को बर्बाद कर देगी बीजेपी: आजम
लखनऊ। विधानमंडल सत्र से दो दिन का अवकाश मिलने के बाद रामपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आजम खां भारतीय जनता पार्टी पर फायर हो गए। आजम खां ने कहा कि बीजेपी पांच वर्ष में देश को बर्बाद कर देगी। लोकसभा चुनाव के दौरान अपने आग उगलने वाले बयानों के कारण प्रतिबंध झेलने वाले आजम खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो महंगाई को और बढ
लखनऊ। विधानमंडल सत्र से दो दिन का अवकाश मिलने के बाद रामपुर पहुंचे कैबिनेट मंत्री आजम खां भारतीय जनता पार्टी पर फायर हो गए। आजम खां ने कहा कि बीजेपी पांच वर्ष में देश को बर्बाद कर देगी। लोकसभा चुनाव के दौरान अपने आग उगलने वाले बयानों के कारण प्रतिबंध झेलने वाले आजम खां ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी तो महंगाई को और बढ़ाने में लगी है।
सूबे के मंत्री ने कहा कि अभी तो प्याज के दाम जो चल रहे हैं वो तो हैं ही, आने वाले दिनों में प्याज खूब रुलाएगी और भाजपा की शह पर प्याज 150 रुपये किलो तक बिकेगी। केंद्र सरकार के बारे में आजम खां ने कहा कि केंद्र सरकार की यह तो पुरानी आदत है कि अपनी नाकामी को वो राज्य सरकार के ऊपर थोप देते हैं। भाजपा भी यही कर रही है। पूर्ण बहुमत की सरकार को अभी तक काम करने का उपाय ही नहीं सूझ रहा है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने कुछ लुभावने नारे देकर जनता को छलने का काम किया। इन नारों के दम पर जब इनको सत्ता मिल गई तब यह अपनी नाकामी राज्य सरकार पर थोप रहे हैं। भाजपा को जनता को सारी हकीकत से अवगत कराना चाहिए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।