Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में हाल में हुए कुछ बड़े आतंकी हमले...

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2015 03:56 PM (IST)

    वैसे तो परी दुनिया ही आतंक की चपेट में है लेकिन पाकिस्तान के लिए कहते हैं उसने आतंक को पाला है। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान आतंकियों के निशाने पर नहीं रह ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। वैसे तो परी दुनिया ही आतंक की चपेट में है लेकिन पाकिस्तान के लिए कहते हैं उसने आतंक को पाला है। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान आतंकियों के निशाने पर नहीं रहा। आए दिन पाकिस्तान पर भी आतंकी हमले हुए हैं और अब उन्ही पाला हुआ सांप उन्ही को डस रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुधवार को कराची में एक यात्री बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने 47 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, आतंकियों ने लोगों पर गोलियां बरसाईं। मरने वालों 16 महिलाएं भी शामिल हैं। इसकी जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने ली है।

    अब हम आपको बताते हैं पाकिस्तान में हुए हाल में कुछ बड़े आतंकी हमलों के बारे में जिसने उस देश को हिला कर रख दिया।

    17 दिसंबर 2014 यानि कि पिछली साल पेशावर में एक आर्मी स्कूल पर आतंकी हमला हुआ इस हमले में स्कूल के मासूम बच्चों को निशाना बनाया गया। इस हमले में 141 लोगों की मौत हुई। जिसमें सिर्फ बच्चों की संख्या 132 थी। इस हादसे को पाकिस्तान अभी भी नहीं भूला है।

    3 नवंबर 2014 को आतंकियों ने पाकिस्तान के वाघा सीमा पर आत्घाती हमला कर दिया था इस हमले में 61 लोग मार गए थे जबकि सैकड़ों घायल हुए थे।


    9 जून 2014 को कराची के जिन्ना एयरपोर्ट पर आतंकियों ने हमला कर दिया था इस हादसे में 36 लोगों के मारे जाने की खबर थी।


    14 फरवरी 2015 को पेशावर में ही मस्जिद में नमाज अदा करते हुए लोगों पर आतंकी हमला कर दिया गया। इस हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हुई थी। और 50 से ज्यादा लोग जख्मी हुए थे।


    15 मार्च 2015 को लाहौर में आतंकियों ने चर्च को निशाना बनाया और हमला कर दिया इस हमले में 14 से ज्यादा लोग मारे गए थे और 60 लोग घायल हुए थे।


    8 मई 2015 के गिलगित बल्टिस्तान इलाके में एक हैलिकॉप्टर क्रैश हो गया था जिसमें फिलिपींस और नॉर्वे के राजदूत मारे गए। इस महले की जिम्मेदारी भी आतंकी संगठन ने ली थी और एक चौंका देने वाली बात कही थी कि इस हमले में वो पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मारना चाहते थे।

    इससे पहले भी पाकिस्तान में कई आतंकी हमले हो चुके हैं आपको याद होगा की इसी देश में श्रीलंका की क्रिकेट टीम पर भी आतंकी हमला हुआ था जिसमें आट लोग मारे गए थे जबकि छह क्रिकेटर घायल हो गए थे।
    ऐसा कोई दिन ही जाता होगा वहां पर जिस दिन कोई आतंकी हमला ना होता हो और किसी की जान ना जाती हो। हाल ही में खबर आई थी कि लोरालई के मेख्तार में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए आतंकियों ने पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया था जिसमें पांच पुलिस वाले मारे गए थे।

    यह भी पढ़ें- कराची में बस पर आतंकी हमला, 47 की मौत

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में स्कूल पर हमला, गार्ड की मौत