कराची में तालिबान का बस पर आतंकी हमला, 47 की मौत
पाकिस्तान के कराची में एक यात्री बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने हमले में 47 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक ...और पढ़ें

कराची। पाकिस्तान के कराची में एक यात्री बस पर आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने हमले में 47 लोगों को गोली मारकर हत्या कर दी। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, छह आतंकियों ने लोगों पर गोलियां बरसाईं। मरने वालों में 16 महिलाएं भी शामिल हैं।
कराची के सफूरा चौक के पास मोटरसाइकिल पर आए आतंकवादी गोलियां बरसाने के बाद फरार हो गए। आतंकियों ने बस को रोका और ड्राइवर को उतारने के बाद अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिवान ने ली है।
इस हमले के बाद उस रास्ते को बंद कर दिया गया है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि हमले वक्त बस में 60 लोग सवार थे।
पीएम मोदी और राहुल गांधी ने जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करके पाकिस्तान में हुए आतंकी हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा, कराची में हुआ हमला दुखद और निंदनीय है। दुख की इस घड़ी में हमारी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिवारों के साथ हैं।
प्रधानमंत्री ने एक और ट्वीट किया और लिखा कि दुख की इस घड़ी में हम पाकिस्तान के लोगों के साथ हैं। उम्मीद करते हैं कि घायल जल्दी ठीक होंगे।
कराची हमले के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी दुख जताया और ट्विटर पर हमले की निंदा की। उन्होंने लिखा 'कराची में हुए क्रूर आतकवादी हमले की निंदा करता हूं। निर्दोष लोगों को मारना एक मूर्खतापूर्ण कार्य है।'
राहुल ने दूसरे ट्वीट में लिखा कि मेरी संवेदनाएं पीड़ितों के परिवारों के साथ। इस कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में हाल में हुए कुछ बड़े आतंकी हमले...

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।