Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में स्कूल पर हमला, गार्ड की मौत

    By anand rajEdited By:
    Updated: Mon, 04 May 2015 06:26 PM (IST)

    पाकिस्तान में सोमवार को एक बार फिर पेशावर हमले को दोहराने की कोशिश हुई है। तीन बंदूकधारियों ने एक स्कूल पर हमला कर दिया, लेकिन गार्ड और पुलिस की दिले ...और पढ़ें

    Hero Image

    इस्लामाबाद। पाकिस्तान में सोमवार को एक बार फिर पेशावर हमले को दोहराने की कोशिश हुई है। तीन बंदूकधारियों ने एक स्कूल पर हमला कर दिया, लेकिन गार्ड और पुलिस की दिलेड़ी से बड़ी घटना टल गई। हमले में स्कूल के गार्ड की जान चली गई। पुलिस घटना को आतंकी वारदात मानने से इंकार कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हमला पंजाब प्रांत के डेरा गाजी खान के सरकारी हाई स्कूल में हुआ। जियो टीवी ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि दो से तीन बंदूकधारियों ने सरकारी स्कूल में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमलावर पीछे की दीवार कूदकर स्कूल में दाखिल हुए थे। गोलियों की आवाज सुनते ही पुलिस पहुंच गई। जवाबी कार्रवाई के बीच तीनों हमलावर भाग निकले।

    पुलिस ने बताया कि हमले में एक गार्ड की मौत हो गई है। सभी अध्यापक और छात्र सुरक्षित हैं। पंजाब पुलिस के प्रमुख मुश्ताक सुखेरा ने कहा कि हमले का संबंध किसी आतंकी घटना से नहीं है। इस घटना ने एक बार फिर पिछले साल 16 दिसंबर को पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए तालिबान हमले की याद ताजा करा दी। तालिबान के इस हमले में 153 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर स्कूली बच्चे थे। पेशावर हमले के बाद पाकिस्तान ने इस्लामी आतंकियों के खिलाफ लड़ाई को तेज कर दिया था। इस हमले के बाद ही देश में फांसी की सजा पर लगी रोक को हटाने का आदेश भी जारी किया गया।

    ये भी पढ़ेंः नेपाल में भूंकप से मरने वालों का आंकड़ा 7365 तक पहुंचा

    ये भी पढ़ेंः नेपाल में एक पहाड़ी गांव से 100 ट्रैकर के शव बरामद, 120 और के दबे होने की आशंका