Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मदन मोहन मालवीय और अटल जी को भारत रत्न

    By Jagran News NetworkEdited By:
    Updated: Wed, 24 Dec 2014 06:40 PM (IST)

    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदनमोहन मालवीय को देश का सर्वोच्‍च नागरिक सम्‍मान भारत रत्‍न दिया जाएगा। राष्‍ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट क ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और मदनमोहन मालवीय को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न दिया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास पर पार्टी कोर ग्रुप की बैठक हुई, जिसमें इस बात पर चर्चा हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले प्रधानमंत्री की ओर से दोनों नेताओं के नाम राष्ट्रपति के पास भेजे गए थे। सूत्रों का कहना है कि 26 जनवरी को इनको भारत रत्न दिया जा सकता है। आपको बता दें कि लोकसभा चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना करने वाले मालवीय को भारत रत्न देने का वादा किया था।

    नीतीश कुमार भी वाजपेयी के समर्थन में
    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न दिए जाने के समर्थन में अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार भी आ गए हैं। उन्होंने कहा कि वाजपेयी को यूपीए सरकार के दौरान ही भारत रत्न दिया जाना चाहिए था, मैं उन्हें भारत रत्न देने का समर्थन करता हूं।

    वाजपेयी के बारे में नीतीश ने कहा कि उनकी एक उदार सोच थी और वह हमेशा विभाजनकारी अजेंडों को दूर रखते हुए अपने गठबंधन सहयोगियों का सम्मान करते थे। वाजपेयी को जन्मदिन की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए शासन के दौरान मैंने उनसे कई बातें सीखीं।

    वाजपेयी से जुड़ी यादगार तस्वीरें देखने के लिए क्लिक करें

    लालकृष्ण आडवाणी ने भी बताया हकदार
    वाजपेयी को भारत रत्न देने की चर्चाओं के बीच उनके राजनीतिक हमसफर लालकृष्ण आडवाणी ने कहा है कि अटल सही मायनों में इस सम्मान के हक़दार हैं। बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने कहा कि बतौर प्रधानमंत्री वाजपेयी का कार्यकाल शानदार रहा है और उन्हें यह सम्मान मिलना ही चाहिए।

    पढ़ें - 'काश, यूपीए ने दिया होता वाजपेयी को भारत रत्न'

    पढ़ें - वाजपेयी को 'भारत रत्न' के लिए बढ़ा दबाव