लव जेहाद के खिलाफ भागलपुर बंद
लव जेहाद के एक मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को भागलपुर बंद कराया। बंद समर्थकों ने लॉ कॉलेज बंद करा दिया। इसके अलावा कई निजी बैंक भी बंद कराए गए। वीएचपी के लोगों ने रेलवे स्टेशन परिसर में हंगामा किया, लेकिन उसका कुछ खास असर नहीं देखा गया।
पटना। लव जेहाद के एक मामले को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने मंगलवार को भागलपुर बंद कराया। बंद समर्थकों ने लॉ कॉलेज बंद करा दिया। इसके अलावा कई निजी बैंक भी बंद कराए गए। वीएचपी के लोगों ने रेलवे स्टेशन परिसर में हंगामा किया, लेकिन उसका कुछ खास असर नहीं देखा गया।
गौरतलब है कि भागलपुर में बीते दिनों एक लड़की ने लव जेहाद का मामला उठाया था जिसके बाद काफी हंगामा शुरू हो गया था।
भागलपुर में बंद समर्थकों पर लाठीचार्ज
लव जेहाद के खिलाफ भागलपुर बंद करा रहे विहिप के कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक हो गई। बंद समर्थक दुकानों में तोड़फोड़ कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया जिससे कई बंद समर्थक चोटिल हो गए। वहीं बंद के दौरान एक समर्थक के हाथ की नस कट गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।