Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा लव जेहाद: लखनऊ में हत्थे चढ़ा युगल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Sep 2014 12:41 PM (IST)

    जिस युवक और युवती ने शेरगढ़ का सुकून छीन लिया था, पुलिस प्रशासन को हैरान कर रखा था, रविवार को लखनऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों ने मथुरा के साथ ही कई जिलों के तेजतर्रार पुलिस कर्मियों की पांच टीमों को 11 दिन तक चकरघिन्नी बनाए रखा। मथुरा पुलिस की नींद पिछले शनिवार को उस दौरान उड़ गइ

    मथुरा, जागरण संवाददाता। जिस युवक और युवती ने शेरगढ़ का सुकून छीन लिया था, पुलिस प्रशासन को हैरान कर रखा था, रविवार को लखनऊ में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दोनों ने मथुरा के साथ ही कई जिलों के तेजतर्रार पुलिस कर्मियों की पांच टीमों को 11 दिन तक चकरघिन्नी बनाए रखा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मथुरा पुलिस की नींद पिछले शनिवार को उस दौरान उड़ गई थी, जब शेरगढ़ की सब्जीमंडी बस्ती का 'जब्बार' मुहल्ले की ही दूसरे समुदाय की युवती को उसकी ससुराल आगरा से भगा ले गया था। इससे शेरगढ़ में दो समुदायों के बीच नफरत बढ़ने लगी थी, माहौल बिगड़ने की पूरी नौबत आ गई थी। एक समुदाय की पंचायत के बाद बाजार तक बंद हो गए थे। माहौल भांप कस्बे में पुलिस के साथ ही पीएसी भी तैनात कर दी गई थी।

    युवती की बरामदगी को लेकर लगातार बढ़ रहे दबाव को देख पुलिस के उच्चाधिकारियों ने भी इसमें सक्रियता बरती। मथुरा के अलावा आसपास के जिलों के तेजतर्रार पुलिस कर्मियों की पांच टीमें बनाकर हर संभव ठिकानों की ओर दौड़ा दी गई। युवक और युवती भी शातिर निकले, दोनों ठिकाने-दर-ठिकाने बदलते रहे और पुलिस उनका पीछा करती रही। ये दोनों एक दिन अपनों से मोबाइल फोन पर बात करते, और सिम बदल देते थे। युगल की सबसे पहली लोकेशन फीरोजाबाद मिली थी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही ये वहां से खिसक गए थे। पुलिस काल डिटेल के आधार पर कई शहरों में खाक छानती रही। फीरोजाबाद, हरियाणा, लखीमपुर-खीरी और फिर लखनऊ में शरण लिए दोनों अंत में पुलिस के हत्थे चढ़ ही गए।

    एसपी देहात शगुन गौतम ने युवक और युवती के पकड़े जाने की पुष्टि की है। रविवार देर रात पुलिस इन दोनों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने यह नहीं बताया कि दोनाें से कहां पर पूछताछ की जा रही है। चूंकि इस मामले की रिपोर्ट आगरा के न्यू आगरा थाने में दर्ज है, इसलिए संभावना जताई जा रही थी कि दोनों को पुलिस आगरा ले गई है।

    सुकून में आया शेरगढ़

    शेरगढ़। आगरा से युवती को लेकर भागे युवक ने शेरगढ़वासियों का सुकून छीन लिया था। करीब 10 दिनों से दोनों जातीय समुदायों के बीच दहशत का आलम था। हालात काबू में बनाए रखने को पुलिस के साथ ही पीएसी भी कैंप किए हुए थी। रविवार को दोनों की बरामदगी की खबर सुनते ही शेरगढ़ ने सुकून की सांस ले ली।

    न्यू आगरा थाना क्षेत्र के जगनपुरा इलाके में ब्याही शेरगढ़ की युवती को उसके पीहर का पड़ोसी युवक जब्बार 28 अगस्त को लेकर भाग गया था। जब्बार की इस हरकत से शेरगढ़ को सुलगाने की तमाम साजिश रची गई। कस्बे में पंचायत की गई और बाजार तक बंद करा दिए गए थे। तनाव बढ़ने पर कस्बे में पीएसी और पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। यहां तक कि कई मुस्लिम परिवार अनहोनी की आशंका से घर छोड़कर भी चले गए थे।

    एसएसपी मंजिल सैनी ने थाना परिसर में दोनों जातीय समुदाय के लोगों की बैठक बुलाकर उनको शांति बनाए रखने की नसीहत भी दी थी। इसके बाद कस्बे में धारा 144 लागू कर दी गई। पुलिस पर लगातार युवती की बरामदगी कर युवक को गिरफ्तार करने के लिए दबाव डाला जा रहा था। रविवार सायं करीब चार बजे दोनों के लखनऊ में पकड़े जाने की की खबर कस्बा वासियों को मिल गई। देररात एसपी देहात शगुन गौतम ने भी दोनों की बरामदगी की पुष्टि भी कर दी थी। इसके बाद कस्बा शेरगढ़ में सुकून की बयार बहने लगी। लोगों के बीच आम चर्चा शुरू हो गई थी कि कस्बा में दोनों जातीय समुदायों के बीच टकराव के जो हालात बन रहे थे, वे फिलहाल टल गए। लोगों का यह भी कहना था कि कस्बा को सुलगाने की कोशिश कर रहे लोगों भी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए। कुछ लोग थाने पहुंच कर यह जानकारी करते हुए नजर आए कि दोनों को पुलिस शेरगढ़ लेकर आ रही या फिर उनको आगरा पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा। हालांकि शेरगढ़ में पुलिस और पीएसी मुस्तैद बनी हुई थी।

    पढ़े: बिहार में पति का धर्म परिवर्तन, पत्नी पर दबाव

    अब कोई जोधा नहीं जाएगी अकबर के साथ: योगी