Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    तिहाड़ में मुझसे जानवरों से बुरा सलूक: भटकल

    By Edited By:
    Updated: Mon, 21 Jul 2014 09:17 PM (IST)

    आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल ने पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष सोमवार को कहा कि तिहाड़ जेल में उसके साथ जानवरों से भी बदतर सलू ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन के सह-संस्थापक यासीन भटकल ने पटियाला हाउस कोर्ट के समक्ष सोमवार को कहा कि तिहाड़ जेल में उसके साथ जानवरों से भी बदतर सलूक किया जा रहा है। रमजान के महीने में उसे ठीक से खाना तक नहीं दिया जा रहा। भटकल को सोमवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश राज कपूर के समक्ष पेश किया गया था। अदालत ने तिहाड़ जेल प्रशासन को निर्देश दिया कि वह 23 जुलाई को जवाब दायर करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भटकल ने वकील एमएस खान के जरिये अदालत के समक्ष दायर अर्जी में कहा है कि वह इस समय तिहाड़ की अतिसुरक्षित जेल नंबर दो में बंद है। उसे सेल में अकेला रखा जाता है और बाहर नहीं जाने दिया जाता है। उसे सूरज की रोशनी भी नसीब नहीं होती है। अभी उसके रोजे चल रहे हैं लेकिन उसे समय से ठीक खाना नहीं दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि यासीन भटकल व उसके सहयोगी असदुल्ला अख्तर को एनआइए ने भारत-नेपाल बार्डर से पिछले साल 28 अगस्त को गिरफ्तार किया था।

    पढ़े : मुजफ्फरनगर में दलित लड़की से छेड़छाड़, एक गिरफ्तार