तोमर के दस्तावेज को बार काउंसिल ने बताया फर्जी, केस दर्ज करने की मांग
दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली बार काउंसिल ने शुरुआती जांच में तोमर की डिग्री को फर्जी पाया है और इस ...और पढ़ें

नई दिल्ली। दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है। दिल्ली बार काउंसिल ने शुरुआती जांच में तोमर की डिग्री को फर्जी पाया है और इस बाबत आपराधिक मामला दर्ज करने की बात कही है।
दिल्ली बार काउंसिल ने दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी को लिखित शिकायत की है। काउंसिल का कहना है कि प्राथमिक तौर पर तोमर के दस्तावेज फर्जी लग रहे हैं। बार काउंसिल ने पुलिस से पूरे मामले में विस्तार के जांच की अपील की है और मांग की है कि जरूरत पड़ने पर आपराधिक केस भी दर्ज किया जाए।
आपको बता दें कि दिल्ली के कानून मंत्री की शपथ लेने के बाद से ही तोमर पर फर्जी डिग्री के आरोप लगते रहे हैं। लेकिन तोमर ने हर बार सही डिग्री होने का दावा किया।
हालांकि तोमर जिस यूनिवर्सिटी से डिग्री लेने का दावा कर रहे हैं उसने भी इस डिग्री को जाली बता दिया है। तिलक मांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी ने अपनी जांच रिपोर्ट अदालत के सामने रखते हुए कहा कि प्रोविजनल सर्टिफिकेट में जो सीरियल नंबर दर्ज है, उस पर तोमर का नहीं बल्कि किसी दूसरे व्यक्ति का नाम दिख रहा है। इसके मुताबिक तोमर को प्रोविजनल सर्टिफिकेट जाली है और उनका रिकॉर्ड यूनिवर्सिटी में मौजूद नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।