Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांग्लादेशियों को वापस भेजा जाएगा : तोगडि़या

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 28 Apr 2015 08:03 AM (IST)

    बिहार के गोपालगंज जिले के वीएम मैदान में विराट हिंदू महासम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि हिंदुस्तान में बांग्लाद ...और पढ़ें

    Hero Image

    गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज जिले के वीएम मैदान में विराट हिंदू महासम्मेलन में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडि़या ने कहा कि हिंदुस्तान में बांग्लादेशियों को रहने का हक नहीं है। अवैध रूप से देश में लाखों की संख्या में बांग्लादेशी रह रहे हैं, उन्हें वापस उनके वतन भेज दिया जाएगा। जो भी नेता इन बांग्लादेशियों के समर्थन में बोलते हैं, उन्हें भी ढाका भेज दिया जाना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि जब कश्मीरी पंडितों को वहां वापस बसाने की बात होती है तो उग्रवादी तत्व कश्मीर बंद करने का एलान कर देते हैं। कश्मीर में मसर्रत आलम ने जिस दिन पाकिस्तान के पक्ष में नारे लगाए थे, उसी दिन सेना को उसे सजा देनी चाहिए थी। तोगडि़या ने गोहत्या बंद कराने से लेकर हिंदुओं की एकजुटता पर भी बल दिया। इससे पूर्व सम्मेलन में भूकंप से मारे गए लोगों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया।

    पढ़ें: हिरासत में लिए गए विहिप के 500 कार्यकर्ता

    तोगडिय़ा पर प्रतिबंध के खिलाफ अदालत पहुंचा विहिप