Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा में बिकनी पर फिर बवाल, सार्वजनिक जगहों पर रोक की मांग

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 05:00 PM (IST)

    गोवा के लोकनिर्माण मंत्री सुदीन धवलीकर ने गुरुवार को फिर इस बात पर जोर दिया कि राज्य के सार्वजनिक समुद्री तटों पर बिकनी पहनने पर रोक लगनी चाहिए। पत्रकारों के उनके बयान पर कायम रहने केसवाल पर धवलीकर ने कहा कि मैंने पहले ही अपनी राय बता दी थी। उन्होंने कहा कि आप निजी जगहों पर जो पहनना चाहें पहन सकत

    पणजी। गोवा के लोकनिर्माण मंत्री सुदीन धवलीकर ने गुरुवार को फिर इस बात पर जोर दिया कि राज्य के सार्वजनिक समुद्री तटों पर बिकनी पहनने पर रोक लगनी चाहिए। इस नए बयान के बाद फिर एक दफा राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले पत्रकारों के उनके बयान पर कायम रहने केसवाल पर धवलीकर ने कहा कि मैंने पहले ही अपनी राय बता दी थी। उन्होंने कहा कि आप निजी जगहों पर जो पहनना चाहें पहन सकते हैं लेकिन सार्वजनिक जगहों पर इस (बिकनी) पर प्रतिबंध होना चाहिए।

    गौरतलब है कि पिछले महीने धवलीकर ने बिकनी, मिनी स्कर्ट और पब पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर देश भर में विवाद खड़ा कर दिया था।

    उनकी इस मांग की मीडिया, विपक्ष और सिविल सोसाइटी ने कड़ी आलोचना की थी। राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने बाद में बताया था कि मैंने निजी तौर पर धवलीकर से बात की थी और उनके बयान में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं पाया था।

    धवलीकर के भाई दीपक धवलीकर ने भी राज्य विधानसभा में यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी में देश को ¨हदू राष्ट्र बनाने की ताकत है।

    गोवा का समुद्री तट पर्यटन के लिहाज से देश के शीर्ष तटों में एक है, जहां हर साल तीस लाख से ज्यादा विदेशी पर्यटक आते हैं।

    पढ़ें : गोवा में मंत्रियों को विवादित बयान से बचने की नसीहत

    पढ़ें : भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे मोदी : धवलीकर