Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे मोदी : धवलीकर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 24 Jul 2014 08:29 PM (IST)

    गोवा के सहकारिता मंत्री दीपक धवलीकर ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया। राज्य विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को ¨हदू राष्ट्र के रूप में विकसित करेंगे। इससे पहले उनके भाई और राज्य सरकार में परिवहन मंत्री सुदिन धवलीकर ने भी विवादित बयान देकर राज्य सरकार की

    पणजी। गोवा के सहकारिता मंत्री दीपक धवलीकर ने गुरुवार को एक विवादित बयान दिया। राज्य विधानसभा की कार्यवाही के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री भारत को हिंदू राष्ट्र के रूप में विकसित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले उनके भाई और राज्य सरकार में परिवहन मंत्री सुदिन धवलीकर ने भी विवादित बयान देकर राज्य सरकार की किरकिरी कराई थी। सुदिन ने गोवा के समुद्र तटों पर बिकनी पर पाबंदी लगाने की मांग की थी। लड़कियों के तंग कपड़ों में पबों में जाने पर भी सुदिन अपना विरोध दर्ज करा चुके हैं। उनका कहना है कि यह गोवा की संस्कृति के खिलाफ है। विवाद के बाद हालांकि उन्हें अपना बयान वापस लेना पड़ा था। धवलीकर बंधु भाजपानीत गठबंधन सरकार में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक हैं।

    लोकसभा चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सहकारिता मंत्री ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि मोदी के नेतृत्व में भारत ¨हदू राष्ट्र के रूप में विकसित होगा। मुझे ऐसा प्रतीत होता है कि प्रधानमंत्री इस दिशा में काम करेंगे।'

    वहीं एक अन्य विधायक विष्णु वाघ ने संस्कृति और धर्म के नाम पर पब तथा शराब पर पाबंदी लगाने का विरोध करते हुए इसे भारतीय संस्कृति का हिस्सा बताया था।

    पढ़ें : भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं पब और शराब : भाजपा विधायक

    पढ़ें : 'पब में छोटे कपड़े और बीच पर बिकनी में न जाएं लड़कियां'