Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं पब और शराब: भाजपा विधायक

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Jul 2014 01:31 PM (IST)

    गोवा की मनोहर पार्रिकर सरकार के मंत्री द्वारा 'पब संस्कृति' पर दिए बयान पर मचा बवाल अभी थमा ही था कि एक अन्य भाजपा विधायक ने विवादित बयान जारी कर दिया। विष्णु वाघ का कहना है कि पब और शराब तो शुरू से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं। विष्णु ने संस्कृति और धर्म के नाम पर पब तथा शराब पर पाबंदी लगाने का भी विरोध

    पणजी। गोवा की मनोहर पार्रिकर सरकार के मंत्री द्वारा 'पब संस्कृति' पर दिए बयान पर मचा बवाल अभी थमा ही था कि एक अन्य भाजपा विधायक ने विवादित बयान जारी कर दिया। विष्णु वाघ का कहना है कि पब और शराब तो शुरू से भारतीय संस्कृति का हिस्सा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विष्णु ने संस्कृति और धर्म के नाम पर पब तथा शराब पर पाबंदी लगाने का भी विरोध किया है। इससे पहले गोवा के मंत्री सुदीन धावलिकर ने कहा था कि समुद्र किनारे बिकनी पहनने पर पाबंदी लगा देनी चाहिए। साथ ही छोटे और कम कपड़े पहनने वाली लड़कियों को पब में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। हालांकि विरोध के बाद धावलिकर ने अपना बयान वापस ले लिया था। बहरहाल, अब विष्णु ने धावलिकर का विरोध शुरू कर दिया है। विरोधस्वरूप वे 22 जुलाई से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र में 'धोती' पहनकर आएंगे।

    बकौल विष्णु, धावलिकर के पूर्वज भी धोती पहनते थे, इसलिए यदि वे संस्कृति का सम्मान करना चाहते हैं तो उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए।

    पढ़े: बिकनी पर प्रतिबंध का कोई विचार नहीं : पार्रिकर