Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिकनी पर प्रतिबंध का कोई विचार नहीं : पार्रिकर

    By Edited By:
    Updated: Thu, 03 Jul 2014 11:22 AM (IST)

    अपने एक मंत्री की ओर से गोवा के समुद्री तटों पर बिकनी पहनने पर प्रतिबंध लगाए जाने की वकालत के दूसरे ही दिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस तरह की संभावना से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बिकनी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन पर रोक की तैयारी है। उन्होंने क

    पणजी। अपने एक मंत्री की ओर से गोवा के समुद्री तटों पर बिकनी पहनने पर प्रतिबंध लगाए जाने की वकालत के दूसरे ही दिन गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पार्रिकर ने इस तरह की संभावना से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बिकनी पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा, लेकिन सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन पर रोक की तैयारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि गोवा सरकार समुद्र तटों पर बिकनी पर प्रतिबंध लगाने के पक्ष में नहीं है, लेकिन इससे अश्लीलता नहीं फैलनी चाहिए। उनके पीडब्ल्यूडी मंत्री सुदीन धावलीकर ने इस तरह के प्रतिबंध की वकालत की थी। उन्होंने कहा था कि हमें लड़कियों को समुद्र तटों पर बिकनी पहनकर नहीं जाने देना चाहिए, क्योंकि विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर नियंत्रण रखना मुश्किल काम है। पीड़िता जब तक पुलिस के पास पहुंचती है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है। बेहतर है कि हम समुद्र तटों पर इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाएं।

    भाजपा की सहयोगी पार्टी महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के नेता धावलीकर ने कहा था कि मुख्यमंत्री पार्रिकर भी इस तरह के प्रतिबंध के पक्ष में हैं। इस संबंध में पार्रिकर ने कहा कि यह धावलीकर के निजी विचार हैं। हमें उनकी तरफ से कोई स्पष्टीकरण नहीं मिला है।

    उन्होंने कहा कि हालांकि समुद्र तटों समेत सार्वजनिक स्थानों पर शराब के सेवन की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि अगर शराब पीकर सड़क पर कोई उत्पात मचाता है तो हम कुछ नहीं कर सकते, लेकिन अगर ऐसा बार में होता है तो हम उसका लाइसेंस रद कर सकते हैं।

    पढ़ें: बिकनी पर इतना बवाल क्यों