यादव को बनाओ प्रधानमंत्री, भाजपाई मंत्री का बयान
अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने रविवार को एक नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया। यादव समाज के ...और पढ़ें

गुना, नई दुनिया ब्यूरो। अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चा में बने रहने वाले मध्यप्रदेश के गृह मंत्री बाबूलाल गौर ने रविवार को एक नई राजनीतिक चर्चा को जन्म दे दिया। यादव समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन में शिरकत करने आए गौर ने कहा यदि समाज के लोग एकजुट हो जाएं तो देश में यादव प्रधानमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता।
इसलिए 'संघै शक्ति कलियुगे' के सूत्रवाक्य को अपनाकर एक बार हुंकार भरो ताकि प्रधानमंत्री की कुर्सी तक किसी यादव को पहुंचाया जा सके। एकजुटता की अपील के लिए गौर ने भगवान श्रीकृष्ण और गीता के उपदेशों का भी बखान किया। कार्यक्रम में यादव समाज के राष्ट्रीय और प्रादेशिक पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद थे।
पढ़े: मोदी बोले, अगले 10 साल दलितों और पिछड़े वर्ग के
आडवाणी ने संघ पर राहुल को दिया जवाब
असीमानंद ने कहा, साक्षात्कार फर्जी
नेताओं को किया असहज
गौर के भाषण के दौरान मंचासीन नेतागण कई बार असहज नजर आए। गीता के उद्धरण देते हुए गौर ने कहा कि हम अपने कर्मो से ही चुनाव हारते-जीतते हैं। इस दौरान मंच पर कन्हैयालाल अग्रवाल, राव देशराज सिंह आदि नेता मौजूद थे, जो चुनाव हार चुके हैं।
'मैं' शब्द अहंकार का परिचायक
भाषण के दौरान गौर ने कहा कि 'मैं' शब्द का ज्यादा इस्तेमाल अहंकार को दिखाता है और ऐसा करने वाले व्यक्ति से जनता दूर होने लगती है। इसलिए इससे बचना चाहिए। गौर का इशारा किसकी तरफ था, इसको लेकर राजनीतिक हलकों में कयास लगाए जा रहे हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।