असीमानंद ने कहा- साक्षात्कार फर्जी, वकील के वेश में मिली थी रिपोर्टर
नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। बम धमाकों के आरोपी असीमानंद ने इनमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की संलिप्तता के आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है। समझौता एक्सप् ...और पढ़ें

नई दिल्ली [जागरण ब्यूरो]। बम धमाकों के आरोपी असीमानंद ने इनमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की संलिप्तता के आरोपों को सिरे खारिज कर दिया है। समझौता एक्सप्रेस, अजमेर शरीफ, मक्का मस्जिद और मालेगांव जैसे धमाकों के आरोपी असीमानंद के अनुसार, उसने ऐसा साक्षात्कार कभी दिया ही नहीं था। फर्जी साक्षात्कार छापने के आरोप में असीमानंद ने पत्रिका के खिलाफ मुकदमा करने की भी धमकी दी है। असीमानंद के वकील ने गुरुवार को ही मोहन भागवत के खिलाफ नए खुलासे को सिरे से खारिज किया था।
गौरतलब है कि एक पत्रिका ने असीमानंद के कथित साक्षात्कार के आधार पर धमाकों के पीछे संघ प्रमुख मोहन भागवत का हाथ होने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी थी। वैसे संघ, भाजपा और शिवसेना ने तत्काल इन आरोपों को खारिज कर दिया था। लेकिन कांग्रेस, बसपा और लोजपा ने आरोपों को गंभीर बताते हुए सीबीआइ से जांच की मांग की थी। अब खुद असीमानंद ने पत्रिका को पत्र लिखकर आरोपों को बेबुनियाद बताया है। वैसे पत्रिका अभी तक अपने दावे पर अड़ी है और इस सिलसिले में समय आने पर साक्षात्कार की सीडी जारी करने की बात कही है।
पढ़ें: असीमानंद के साक्षात्कार पर घमासान
पत्रिका को लिखे असीमानंद के पत्र के अलावा उसके हाथ का लिखा एक नोट भी सामने आया है। इस नोट में असीमानंद ने पत्रिका की रिपोर्टर से पिछले दो सालों में तीन-चार बार मिलने की बात स्वीकार की है। असीमानंद के अनुसार रिपोर्टर हमेशा वकील के वेश में मिलती थी।
लेकिन यह भी साफ कर दिया इन मुलाकातों के दौरान मोहन भागवत या संघ के किसी बड़े नेता के धमाकों में शामिल होने का बात नहीं कही थी। असीमानंद ने कहा कि सामाजिक मुद्दों पर ही हर बार बातचीत हुई।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।