सर्च करे
Home

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आडवाणी ने संघ पर राहुल को दिया जवाब

    By Edited By:
    Updated: Sun, 09 Feb 2014 10:11 PM (IST)

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जहरीला बताने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर जवाब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से आया ...और पढ़ें

    Hero Image

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को जहरीला बताने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर जवाब भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की ओर से आया है। आडवाणी ने खुशवंत सिंह के बहाने जाहिर किया कि संघ हिंदू-मुस्लिम सौहार्द और एकजुट होकर आगे बढ़ने की बात करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: असीमानंद ने कहा, साक्षात्कार फर्जी

    राहुल ने शनिवार को गुजरात की रैली में संघ पर हमला बोला था और सरदार पटेल के हवाले से संघ की सोच को जहरीला बताया था। साथ ही, कहा था कि पटेल संघ को प्रतिबंधित करना चाहते थे। संघ से रिश्ता रखने वाले सबका विकास नहीं कर सकते।

    आडवाणी ने रविवार को अपने ब्लॉग के जरिये इसका जवाब दिया। वरिष्ठ पत्रकार खुशवंत सिंह से अपने रिश्तों का जिक्र करते हुए लगे हाथों उन्होंने पूर्व संघ प्रमुख एमएस गोलवलकर के साक्षात्कार का उदाहरण भी दिया। यह साक्षात्कार खुशवंत सिंह ने 1972 में लिया था। इसमें गोलवलकर ने हिंदू-मुस्लिम को एकजुट होकर बढ़ने की सलाह दी थी। पाकिस्तान की तरफ कुछ मुस्लिमों के झुकाव के लिए उन्होंने बंटवारे को दोषी ठहराया था और आशा जताई थी कि दोनों समुदाय एक-दूसरे के साथ मिलकर आगे बढ़ना सीखेंगे। उन्होंने हिंदुओं से अपेक्षा की थी कि वह प्रेम के जरिये मुस्लिमों का सद्भाव जीतेंगे।

    गुजरात रैली में राहुल ने सरदार पटेल की विरासत पर कांग्रेस का दावा ठोका था। जबकि, इससे पहले आडवाणी ने अपने कुछ ब्लॉग के जरिये यह साबित करने की कोशिश की थी कि पटेल और तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के बीच कुछ मुद्दों पर तीखे मतभेद थे। एक मौका तो ऐसा आया था, जब नेहरू ने पटेल को भी सांप्रदायिक करार दिया था।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर