कालेधन पर चुप्पी तोड़ें रामदेव: कांग्रेस
कालेधन के मुद्दे पर कांग्रेस ने योगगुरु बाबा रामदेव व भाजपा की घेराबंदी की है। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि कालेधन पर बाबा रामदेव चुप्पी तोड़ें और जनता को जवाब दें। लोकसभा चुनाव में वादा करने के बाद अब चुप्पी साधना जनता के साथ छल है और इसके

जागरण संवाददाता, हरिद्वार। कालेधन के मुद्दे पर कांग्रेस ने योगगुरु बाबा रामदेव व भाजपा की घेराबंदी की है। प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि कालेधन पर बाबा रामदेव चुप्पी तोड़ें और जनता को जवाब दें। लोकसभा चुनाव में वादा करने के बाद अब चुप्पी साधना जनता के साथ छल है और इसके खिलाफ कांग्रेस 29 को धर्मनगरी में सत्याग्रह करेगी।
हरिद्वार में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि बाबा रामदेव के लोकसभा चुनाव से पूर्व विदेशों में जमा काले धन को वापस लाने और प्रत्येक भारतीय के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा कराने के आमजन से वादा किया था, जो पूरा होता नजर नहीं आ रहा है। इतना ही नहीं, बल्कि 25 हजार प्रतिमाह पेंशन और सभी तरह के टैक्स माफी का भी भरोसा दिया था। अब केंद्र में मोदी सरकार के तीन सौ दिन होने के करीब हैं, लेकिन कालेधन का कुछ अता-पता नहीं है। कालेधन के मुद्दे पर एनडीए ने यूपीए से केवल सत्ता हथियाने का काम किया है और यह बात देश की जनता समझ चुकी है।
उन्होंने कहा कि योगगुरु बाबा रामदेव को जनता से किए वायदों को याद दिलाने के लिए 29 जनवरी को कांग्रेस धर्मनगरी में सत्याग्रह करेंगे। बैठक में पूर्व विधायक अंबरीष कुमार, कलियर विधायक फुरकान अहमद, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन व वरिष्ठ कांग्रेस नेता सपताल ब्रह्मचारी ने भी विचार व्यक्त किए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।