कालाधन वापस लाना मुश्किल : शाह
कालाधन पर विपक्षी हमलों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को माना कि उसे वापस लाने में कठिनाइयां हैं। कहा कि कालाधन वापस लाना एक जटिल मुद्दा है। अंतरराष्ट्रीय संधियां दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आ़़डे आ रही हैं। हालांकि सरकार ने उस दिशा में कदम बढ़ाते
नई दिल्ली । कालाधन पर विपक्षी हमलों के बीच भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुक्रवार को माना कि उसे वापस लाने में कठिनाइयां हैं। कहा कि कालाधन वापस लाना एक जटिल मुद्दा है। अंतरराष्ट्रीय संधियां दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में आ़़डे आ रही हैं। हालांकि सरकार ने उस दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसआईटी को 700 नाम सौंपे हैं।
दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा- 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन के मसले पर दुनिया भर में एक वातावरण बनाया है। विभिन्न देशों के बीच कालेधन के मसले से निपटने को लेकर सहमति बनी है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि अंतरराष्ट्रीय संधियों का मसला एकबार सुलझ जाए तो भाजपा दोषिषयों को उचित दंड दिलाएगी।'
उन्होंने याद दिलाया कि भाजपा नेतृत्व वाली सरकार ने केंद्र में सत्ता संभालते ही पहली कैबिनेट बैठक में एसआईटी गठन का फैसला लिया था और एसआईटी को 700 खाताधारकों के नामों की सूची सौंपी गई। जबकि पूर्ववर्ती सरकार कई वर्षों में भी यह काम नहीं कर सकी।
कालेधन मामले में 1 जून के बाद कदम उठाएगी सरकार : स्वामी
भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने शुक्रवार को कहा कि विदेशी बैंकों में जमा कालाधन वापस लाने की दिशा में केंद्र सरकार 1 जून के बाद नए सिरे से कदम उठाएगी। स्वामी ने कहा- 'हम यह करेंगे। हिंदी में एक कहावत है- आंखों की शर्म है।'स्वामी ने कहा कि प्रक्रिया में कई ब़़डे समेत बहुत ब़़डी संख्या में लोग आहत होंगे। इसलिए थोड़ा-थोड़ा आगे ब़़ढा जा रहा है ताकि संकट को संभाला जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।