Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आजम ने दी सौहार्द की दुहाई

    By Edited By:
    Updated: Mon, 31 Mar 2014 07:39 AM (IST)

    सपा नेता आजम खां ने रामनगरी से जुड़ी नवाबों की पुरानी राजधानी में सौहार्द की जमकर दुहाई दी। उन्होंने नरेंद्र मोदी को गुजरात के सांप्रदायिक दंगों का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हराने की अपील की। उनकी जीत को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आपसी एकता एवं भाईचारा में विश्वास रखने वाले लोगों को

    फैजाबाद [जासं]। सपा नेता आजम खां ने रामनगरी से जुड़ी नवाबों की पुरानी राजधानी में सौहार्द की जमकर दुहाई दी। उन्होंने नरेंद्र मोदी को गुजरात के सांप्रदायिक दंगों का जिम्मेदार ठहराते हुए उन्हें हराने की अपील की। उनकी जीत को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आपसी एकता एवं भाईचारा में विश्वास रखने वाले लोगों को आगाह भी किया। उन्होंने समुदाय विशेष का भावनात्मक सरोकार भी रेखांकित किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    याद दिलाया कि 1947 में मौका मिलने के बावजूद हम पाकिस्तान इसलिए नहीं गए कि यह जमीन हमारी है और आसमान हमारा है। गंगा केवल तुम्हारी नहीं हमारी भी है। आप गंगा में नहाकर पूजा करते हो हम गंगा में वजू कर नमाज पढ़ते हैं। इससे पूर्व नगर विकास मंत्री का स्वागत करते हुए प्रदेश के मनोरंजन कर राज्य मंत्री ने कहा कि एक ओर इंसानियत के कातिल हैं और दूसरी ओर मुलायम सिंह एवं आजम खां जैसे मानवता के पुजारी। उन्होंने यह याद भी दिलाया कि यह धरती भगवान राम के साथ वतन पर कुर्बान हुए अशफाक उल्लाह की शहादत भूमि भी है।

    पढ़ें : रार न ग्लैमर, अबकी इम्तिहान में आजम के तेवर