बाबरी विध्वंस की वजह से देश में पनपा आतंकवाद: आजम
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान ने कहा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस देश में आतंकवाद शुरू होने की सबसे बड़ी वजह है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने फैजाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही। आजम ने कहा कि छह दिसंबर 1
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के शहरी विकास और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री आजम खान ने कहा है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस देश में आतंकवाद शुरू होने की सबसे बड़ी वजह है। समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने फैजाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही।
आजम ने कहा कि छह दिसंबर 1992 की अयोध्या में हुई घटना से पहले देश में किसी ने एके-47, आरडीएक्स और आतंकवाद का नाम तक नहीं सुना था। इसी घटना के बाद ही दो दशकों से देश आतंकवाद के दंश को झेल रहा है।
गौरतलब है कि आजम खान सपा प्रमुख मुलायम सिंह के सबसे करीबी लोगों में से एक हैं। आजम ने कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस ने हिंदू और मुस्लिमों के बीच घृणा के बीज बोने का काम किया।
पढ़ें: आजम ने दी सौहार्द की दुहाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।