आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का राष्ट्रपति भवन में स्वागत
दो दिन के दौरे पर भारत आए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
नई दिल्ली। दो दिन के दौरे पर भारत आए आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट का शुक्रवार सुबह राष्ट्रपति भवन में जोरदार स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
स्वागत के दौरान राष्ट्रपति भवन में गृहमंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग भी मौजूद थे। एबॉट कल अपने दौरे की शुरुआत में मुंबई पहुंचे थे। उनके इस दौरे उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच यूरेनियम को लेकर एक बड़ा करार आज हो सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।