Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत पहुंचे आस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट, परमाणु करार की उम्मीद

    By Edited By:
    Updated: Thu, 04 Sep 2014 09:47 AM (IST)

    मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार सुबह यहां पहुंचे। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने रणनीतिक संबंधों को गहरा करने तथा द्विपक्षीय व्यापार एवं वाणिज्य को मजबूती देने के उपायों पर विचार करेंगे। ऐसे भी संकेत हैं कि एबॉट की इस यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच परमाणु करार

    मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट दो दिवसीय भारत यात्रा पर गुरुवार सुबह यहां पहुंचे। उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों देश अपने रणनीतिक संबंधों को गहरा करने तथा द्विपक्षीय व्यापार एवं वाणिज्य को मजबूती देने के उपायों पर विचार करेंगे। ऐसे भी संकेत हैं कि एबॉट की इस यात्रा के दौरान दोनो देशों के बीच परमाणु करार हो सकता है। प्रधानमंत्री एबॉट गुरुवार सुबह विमान से भारत की वित्तीय राजधानी पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आज का दिन वह मुंबई में बिताएंगे और इस दौरान वह प्रमुख उद्योगपतियों और कुछ चुनिंदा भारतीय मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ बातचीत करेंगे। एबॉट आज ऑस्ट्रेलिया सरकार की भारत में न्यू कोलंबो प्लान के लॉन्च के लिए आयोजित समारोह में भी शामिल होंगे। इसके अलावा वह भारतीय क्रिकेट क्लब में ऑस्ट्रेलिया के वरिष्ठ खिलाड़ी एडम गिलक्रिस्ट और ब्रेट ली द्वारा युवा क्रिकेटरों को सम्मानित किए जाने वाले समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस समारोह मे एबॉट के साथ-साथ महान भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर भी शामिल होंगे।

    पढ़ें: भारत को यूरेनियम देने को तैयार आस्ट्रेलिया

    कम करके नहीं आंकी जा सकती है भारत की ताकत: टोनी एबॉट