Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोई कम नहीं आंक सकता भारत की ताकत को:एबॉट

    By Edited By:
    Updated: Thu, 14 Aug 2014 10:25 PM (IST)

    भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई संदेश में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि कोई भी देश भारत की ताकत को कम करके नहीं आंक सकता। उन्होंने कहा कि भारत इस सदी में सुपर पॉवर बनने की ओर अग्रसर है और उसमें ऐसा बनने की क्षमता है।

    मेलबर्न। भारत के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बधाई संदेश में आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि कोई भी देश भारत की ताकत को कम करके नहीं आंक सकता। उन्होंने कहा कि भारत इस सदी में सुपर पॉवर बनने की ओर अग्रसर है और उसमें ऐसा बनने की क्षमता है। उन्होंने दोनों देशों के लोगों के बीच संबंधों को याद किया और कहा कि करीब साढ़े चार लाख आस्ट्रेलियाई लोगों के पूर्वज भारतीय मूल के थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एबॉट ने इस मौके पर भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के ऐतिहासिक भाषण को भी याद किया। अगले महीने भारत की यात्रा पर आने वाले एबॉट दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ाना चाहते है। उनका मानना है कि दोनों देश शिक्षा और संसाधन के क्षेत्र में एक दूसरे का विशेष सहयोग कर सकते हैं। एबॉट ने कहा कि मैं इस साल नवंबर में आस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में होने वाले जी 20 सम्मेलन में मोदी का स्वागत करता हूं। मोदी 1986 के बाद आस्ट्रेलिया जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।

    पढ़ें: समुद्र तल पर विमान का मिलना मुश्किल: एबॉट

    पढ़ें: चीन का विकास दुनिया के लिए हितकारी: एबॉट