Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव का एलान जल्द, पार्टियों ने कसी कमर

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jan 2015 11:39 PM (IST)

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द हो सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान अगले हफ्ते संभव है। उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी में विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं। गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष

    नई दिल्ली। दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान जल्द हो सकता है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान अगले हफ्ते संभव है। उम्मीद जताई जा रही है कि फरवरी में विधानसभा के चुनाव कराए जा सकते हैं। गौरतलब है कि लगभग एक वर्ष से दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लागू है। इससे पूर्व 49 दिनों के लिए आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर शासन किया था। उनके इस्तीफा देने के बाद से ही दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा-आप कार्यकर्ताओं के बीच हिंसप झड़प, कई घायल

    दिल्ली विधानसभा चुनाव का रास्ता साफ होने के बाद से ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने इसके लिए कमर कस ली है। आप ने इसके लिए चुनाव प्रचार भी तेज कर दिया है। आप पहली ऐसी पार्टी है जिसने सबसे पहले अपने सभी प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। वहीं कांग्रेस ने भी दिल्ली के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अभी इस बारे में अपने पत्ते नहीं खोले हैं। माना जा रहा है कि भाजपा डाक्टर हर्षवर्धन को केंद्र में रखकर ही दिल्ली विधानसभा का चुनाव लड़ेगी। लेकिन अभी तक पार्टी की ओर से इस बाबत कोई खुलासा नहीं किया गया है।

    पढ़ें: दिल्ली के दंगल में सेलिब्रिटियों का सहारा लेगी भाजपा

    दिल्ली: भाजपा के चुनाव प्रचार में उतरे ऑटो चालक