Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के दंगल में 'सेलिब्रिटी' सांसदों का सहारा लेगी भाजपा

    By manoj yadavEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jan 2015 11:39 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव की भले ही कोई तारीख घोषित नहीं हुई हो, लेकिन भाजपा ने दिल्ली किला फतह करने के लिए कमर कस ली है। मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी अब अपने 'सेलिब्रिटी' सांसदों का सहारा लेगी। नई रणनीति के तहत सांसद हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, स्मृति

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव की भले ही कोई तारीख घोषित नहीं हुई हो, लेकिन भाजपा ने दिल्ली किला फतह करने के लिए कमर कस ली है। मतदाताओं को लुभाने के लिए पार्टी अब अपने 'सेलिब्रिटी' सांसदों का सहारा लेगी। नई रणनीति के तहत सांसद हेमा मालिनी, शत्रुघ्न सिन्हा, विनोद खन्ना, स्मृति ईरानी, मनोज तिवारी दिल्ली में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि राजधानी में मतदाताओं को रिझाने के लिए अभी तक 18 स्टार प्रचारकों की सूची तैयार कर ली गई है। इसमें पीएम नरेन्द्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह शामिल हैं।

    उन्होंने बताया, 'भाजपा आम आदमी पार्टी नेता अरविंद केजरीवाल की रैलियों को मात देना चाहती है और उम्मीद है कि चुनाव प्रचार के दौरान सेलिब्रिटी सांसद ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं का ध्यानाकर्षित करने में सफल रहेंगे।'

    नहीं छोड़ेंगे कोई कसर

    उन्होंने कहा कि पार्टी ने अब तक ऐसे स्टार सांसदों को राष्ट्रीय राजधानी में चुनाव प्रचार में नहीं लगाया है और वह चाहती है कि जब मतदान करीब हो, तब इन्हें चुनाव प्रचार में लगाया जाए ताकि अधिक से अधिक फायदा उठाया जा सके।

    दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है और वह 10 जनवरी को रामलीला मैदान में एक बड़ी रैली आयोजित कर रही है, जिसे नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। इस रैली में हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी हिस्सा लेंगे।