Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा व आप कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 04 Jan 2015 12:54 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दम भर रही पार्टियों बीजेपी और आप का शनिवार को काला चेहरा सामने आया है। प्रचार में नोंकझोंक तक तो ठीक थी, लेकिन अब दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने हिंसात्मक रुख अपना लिया है।

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत का दम भर रही पार्टियों का काला चेहरा सामने आया है। प्रचार में नोंकझोंक तक तो ठीक था, लेकिन अब भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंसात्मक रुख अपना लिया है। दोनों पार्टियों का यह रूप शनिवार को दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में देखने को मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक टीवी चैनल के प्रोग्राम के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता एक दूसरे से हाथापाई पर उतर आए। बात इतनी बढ़ी कि कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ शुरू कर दी।

    इस मारपीट में आप के कुछ कार्यकर्ताओं को जबरदस्त चोट आई है, जिसके बाद उन्हें एम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इन कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा के गुंडों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर बड़ी बेरहमी से पीटा।

    इतना ही नहीं मौके पर खड़ी एक कार में आग तक लगा दी गई। मारपीट में कई कार्यकर्ता जख्मी हुए हैं।

    सूत्रों के मुताबिक 'आप' समर्थकों ने आरोप लगाया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने तुगलकाबाद से पार्टी के उम्मीदवार सहीराम पहलवान की कार को आग लगा दी। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ आए थे और उन्होंने पुलिस के सामने ही कार में आग लगाई। पुलिस इस घटना को मूक दर्शक बनकर देखती रही।

    आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि दिल्ली पुलिस तुरंत भाजपा के गुंडों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई करे। आप की मांग है कि इस शिकायत में सांसद रमेश बिधूड़ी के भतीजे समेत अन्य सदस्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करे।

    घटना पर आप नेता आशुतोष ने कहा कि हिंसा फैलाना भाजपा के चरित्र में है। साफ शब्दों में आशुतोष ने कहा है कि भाजपा जानती है कि दिल्ली में उनकी हार तय है। आप ने पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए घटना में भाजपा सांसद रमेश बिधुरी के भतीजे समेत परिवारीजन का हाथ बताया है।

    भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि यदि भाजपा चुनाव से पूर्व डरी हुई है तो आप के कार्यकर्ता हमारी जनसभाओं में व्यवधान क्यों डाल रहे हैं।

    ट्विटर पर भी छिड़ी जंग

    घटना के ट्विटर पर फ्लैश होते ही दोनों पार्टियों के समर्थकों में ट्वीट युद्ध शुरू हो गया है। समर्थक अपनी-अपनी पार्टी के पक्ष में आवाज उठा रहे हैं।