Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आशिया अंद्राबी ने मांगी मदद, हाफिज सईद बोला 'आ रहा हूं बहन'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Sat, 23 Jul 2016 01:38 PM (IST)

    अलगाववादी संगठन दुख्तारन-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आशिया अंद्राबी और आतंकी हाफिज सईद का कनेक्शन सामने आया है। अंद्राबी ने कश्मीर को लेकर हाफिज से मदद मांगी है।

    नई दिल्ली, (वेब डेस्क)। अलगाववादी संगठन दुख्तारन-ए-मिल्लत की अध्यक्ष आशिया अंद्राबी ने आतंकी हाफिज सईद को फोन कर कश्मीर मसले पर मदद मांगी है। कुछ दिनों पहले पाकिस्तान के गुजरांवाला में जमात-उद-दावा के सरगना हाफिज सईद ने एक रैली के दौरान कहा था ‘मेरी बहन आशिया अंद्राबी ने मुझे कॉल किया और 15 मिनट तक बिना रुके रोती रहीं। उसने पूछा मेरे भाईयों तुम कहा हों? तो मैंने कहा मेरी बहन रो मत। हम आ रहे हैं।’

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरहान वानी को किया था कॉल

    हाफिज सईद ने कहा, ‘शहादत से चंद दिन पहले बुरहान वाली ने मुझे कॉल किया था। उसने बताया कि उसकी आखिरी इच्छा मुझसे बात करने की थी। वानी ने कहा था कि अब मेरी आखिरी इच्छा पूरी हो गई है और अब मैं शहीद होने के लिए तैयार हूं।

    पाक आतंकियों से बुरहान का कनेक्शन, हाफिज सईद से की थी बात

    हाफिज की भारत को धमकी

    मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और के संस्थापक हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए उसे नसीहत दी है कि या तो वे बात मान ले या एक और युद्ध के लिए तैयार हो जाए। सईद ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारत को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन के चार सूत्रीय सुझाव को स्वीकर कर लेना चाहिए। अगर वह स्वीकार नहीं करता है तो युद्ध के लिए तैयार हो जाए।

    गौरतलब है कि कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहानवानी की सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मौत हो गई थी। बुरहान वानी की मौत के बाद कश्मीर में लगातार विरोध प्रदर्शन हुए। राज्य के कई जिलों में अभी भी कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं बुरहान वानी की मौत पर पाकिस्तान ने ब्लैक डे मनाने का फैसला भी किया था।

    आतंकी हाफिज सईद ने फिर उगला ज़हर, कश्मीर पर भारत को दी ये धमकी