आतंकी हाफिज सईद ने फिर उगला ज़हर, कश्मीर पर भारत को दी ये धमकी
हाफिज सईद ने कहा कि भारत या तो सैयद अली शाह गिलानी के कश्मीर पर दिए चार सुझाव मान लेना चाहिए या युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए.
इस्लामाबाद। मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर ए तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ ज़हर उगलते हुए उसे नसीहत दी है कि या तो वे बात मान ले या एक और युद्ध के लिए तैयार हो जाए। सईद ने चेतावनी के लहजे में कहा कि भारत को हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के कट्टरपंथी गुट के चेयरमैन के चार सूत्रीय सुझाव को स्वीकर कर लेना चाहिए। अगर वह स्वीकार नहीं करता है तो युद्ध के लिए तैयार हो जाए।
आसिया फूट-फूट कर रोयी
एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें हाफिज को ये कहते हुए देखा जा सकता है कि जिसमें वह कह रहा है- मेरी बहन आसिया अंद्राबी ने पन्द्रह मिनट तक फोन पर रोते हुए कहा- मेरे भाइयों तुम कहां हो? लेकिन, मैने कहा कि बहन तुम रोना मत, मैं सभी रास्ते में हैं।
पाक आतंकियों से बुरहान का कनेक्शन, हाफिज सईद से की थी बात
#WATCH ANI Exclusive: Hafiz Saeed's warning to India, "Accept SAS Geelani's 4 point Kashmir solution, or face war"https://t.co/FhSUMLjJXH
— ANI (@ANI_news) July 22, 2016
वानी ने कहा शहादत को हूं तैयार
हाफिज सई ने कहा कि बुरहान बानी अपनी मौत से कुछ दिन पहले ही फोन किया था। वह फोन पर बोल रहा था कि उसकी आखिरी इच्छा उन्हीं से फोन पर बात करने की थी जो अब पूरी हो गई। हाफिज ने आगे कहा कि वानी ने कहा था कि चूंकी उसकी आखिरी इच्छा पूरी हो गई इसलिए वह शहादत को तैयार है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।