Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक आतंकियों से बुरहान का कनेक्‍शन, हाफिज सईद से की थी बात

    एनकाउंटर में मरे हिज्‍बुल मुजाहिद्दीन आतंकी बुरहान वानी के पाक से संबंध के ठोस सबूत सामने आए हैं। लश्‍कर आतंकी सईद से उसने फोन पर बात की थी।

    By Monika minalEdited By: Updated: Fri, 22 Jul 2016 06:55 PM (IST)

    नई दिल्ली। कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा एनकाउंटर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिद्दीन के आतंकी बुरहान वानी ने मरने से पहले हाफिज सईद से बात की थी। पाकिस्तान के गुजरांवाला में लश्कर-ए-तैयबा के चीफ, सईद ने खुद ही इस बात का दावा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद ने इस बात का खुलासा किया कि बुरहान ने अपने ऑपरेशन जिस पर वह काम कर रहा था के बारे में बताने के लिए उसे फोन किया था। उसने कहा कि बुरहान ने उससे भारतीय सेना से निपटने और उसे हराने की तैयारियों पर चर्चा की थी।

    सईद ने कहा, ‘अपने शहादत के कुछ दिनों पहले, बुरहान वानी ने मुझे फोन पर कहा कि मुझसे बात करने की उसकी चाहत थी। उसने कहा कि उसकी यह इच्छा पूरी हो गयी, वह शहादत का इंतजार कर रहा था।‘ साथ ही उसने बताया कि बुरहान का संपर्क पाकिस्तान में हिज्बुल मुजाहिद्दीन चीफ सैयद सलाहुद्दीन व लश्कर के अन्य कमांडरों से था।

    Photos: नौसेना ने ब्रेन डेड लड़के का दिल देकर बचाई महिला की जान

    इसके बाद भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने बुरहान के कॉल रिकॉर्ड की जांच की। इससे पता चला कि एनकाउंटर से पहले बुरहान के नंबर से पाकिस्तान में कई कॉल किए गए थे। हो सकता है कि इसमें कोई नंबर हाफिज सईद का हो।

    बुरहान की मौत के बाद से अब तक सईद ने उसके समर्थन में अनेकों रैलियां आयोजित की हैं। पाक अधिकृत कश्मीर में एक हफ्ते पहले वानी के लिए आयोजित रैली में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नेता, सैयद सलाहुद्दीन के साथ हाफिज सईद ने मंच का साझा किया था।

    बुरहान को शहीद बताने पर पाक पीएम के खिलाफ अर्जी स्वीकार

    आतंकी हाफिज सईद का सिर कलम करने वाले को पचास लाख का ईनाम