शिवा ने कोर्ट में कहा, बापू की कोई सेक्स सीडी नहीं, कांग्रेसी साजिश
कथावाचक आसाराम बापू की संलिप्तता वाले नाबालिग छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में अभियोजन पक्ष फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई की संभावना तलाश रहा है। राजस्थान क ...और पढ़ें

जोधपुर [जागरण न्यूज नेटवर्क]। कथावाचक आसाराम बापू की संलिप्तता वाले नाबालिग छात्रा यौन उत्पीड़न मामले में अभियोजन पक्ष फास्ट ट्रैक कोर्ट से सुनवाई की संभावना तलाश रहा है। राजस्थान के अतिरिक्त महाधिवक्ता आनंद पुरोहित ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अभियोजन पक्ष आसाराम के सहयोगी शिवा या शिल्पी में से किसी एक को सरकारी गवाह बनाने पर भी विचार कर रहा है। आसाराम का खास सेवादार रहा शिवा पुलिस की गिरफ्त में है जबकि छिंदवाड़ा स्थित गुरुकुल के छात्रावास की वार्डन शिल्पी इस समय फरार है।
पढ़ें : आसाराम बापू के सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा
जोधपुर पुलिस ने कहा है कि मामले में शिवा और शिल्पी के शामिल होने के पक्के सबूत हैं। शिल्पी और आसाराम के आश्रम के बीच की कड़ी के रूप में शिवा कार्य करता था। आश्रम की ओर से वही शिल्पी से बात करता था। जोधपुर पुलिस के उपायुक्त अजयपाल लांबा के अनुसार शिल्पी ही वह शख्स थी जिसने पीड़ित छात्रा के मन में भूत का वहम पैदा किया और कहा कि इस व्याधा से उसकी आसाराम बापू ही रक्षा कर सकते हैं। इसके बाद शिल्पी ने छात्रा के माता-पिता को जोधपुर या अहमदाबाद के आश्रम में ले जाकर उन्हें आसाराम से मुलाकात के लिए तैयार किया। पुलिस ने शिल्पी, शिवा और पीड़ित छात्रा के माता-पिता से मोबाइल फोन पर हुई बातचीत का रिकॉर्ड हासिल कर लिया है। यह बातचीत 13 से 15 अगस्त के बीच हुई। पुलिस ने यह काल रिकॉर्ड अदालत में दाखिल किया है। जबकि सुनवाई के दौरान सेवादार शिवा ने आश्रम में यौन उत्पीड़न की किसी वारदात से इन्कार किया है। उसने कहा है कि यह आश्रम को बदनाम करने की कांग्रेस की साजिश है। उसने आसाराम से संबंधित कोई सेक्स सीडी होने की बात से भी इन्कार किया है। इस दावे के विपरीत पुलिस के सीडी की बरामदगी के लिए अहमदाबाद जाने की खबर है।
पढ़ें : आस्था का द्वंद्व हार रहे आसाराम समर्थक
आसाराम को गंगाजल देने पर फैसला शुक्रवार को :
जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को गंगाजल, बाहर का खाना और निजी बिस्तर उपलब्ध कराने के संबंध में अदालत शुक्रवार का फैसला सुना सकती है। आसाराम के वकीलों ने इस बारे में अदालत में प्रार्थना पत्र दिया है। आसाराम के वकील गुरुवार को हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर करने को लेकर भी मशक्कत करते रहे। शुक्रवार को याचिका दायर की जा सकती है।
तीन दिन से जेल में बंद आसाराम ने गुरुवार को भी जेलर के घर में बना दलिया ही खाया। जेल नियमों के मुताबिक आसाराम को अन्य कैदियों की तरह दाल-रोटी ही भोजन में दी जानी चाहिए, लेकिन जेलर उन्हें अपने घर में बना दलिया खिला रहे हैं। अन्य कैदियों को चाय, लेकिन आसाराम को दूध दिया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आसाराम ने गुरुवार को जेल में बंदियों को प्रवचन सुनाए, उस समय जेलर भी मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।