आसाराम बापू के सैकड़ों समर्थकों पर मुकदमा

जागरण संवाददाता, बरेली: आसाराम बापू के समर्थक और योग वेदांत सेवा समिति के करीब पांच सौ सदस्यों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। चौकी इंचार्ज की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप है कि आसाराम अनुयायियों ने शांति मार्च निकालने की परमीशन की शर्तो का उल्लंघन किया।
योग वेदांत सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार के साथ करीब चार-पांच सौ लोगों ने आसाराम बापू के समर्थन में शांति मौन यात्रा निकालने की अनुमति ली थी। नगर मजिस्ट्रेट ने इस शर्त के साथ अनुमति दी थी कि मार्च के दौरान शांति व्यवस्था भंग नहीं होनी चाहिए। रविवार को शांति मार्च के दौरान रास्ते में युवांश कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए तो आसाराम समर्थक हमलावर हो गए। युवांश कार्यकर्ताओं को दौड़ाकर पीटा गया।
घटना के बाद युवांश के सुनील यादव ने कोतवाली में तहरीर दी मगर रविवार को मुकदमा दर्ज नहीं हो सका। हालांकि पुलिस का कहना था कि उन्हें तहरीर नहीं मिली। दूसरी ओर विश्वविद्यालय में छात्रों ने कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया। मामला गरमाता देखकर अफसरों ने आसाराम समर्थकों पर कार्रवाई की तैयारी कर ली। सोमवार को कोतवाली पुलिस ने चौकी चौराहा पुलिस चौकी के इंचार्ज अमित खारी की तरफ से वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार को नामजद करते हुए करीब चार-पांच सौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
आसाराम के पुतले को फांसी
विश्वविद्यालय में धरना के दौरान युवांश कार्यकर्ताओं ने आसाराम के पुतले को फांसी देकर विरोध दर्ज कराया। एनएसएफआइ के जिला संयोजक विराट कनौजिया, अंबेडकर छात्रसभा, महिला सेवा समिति ने भी धरना का समर्थन किया। युवांश अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि मारपीट के आरोपी आसाराम समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इस दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष चंद्रशेखर द्विवेदी, एनएसएफआइ के कमल हसन, विनोद यादव, ओमपाल, आरिफ शेख, पिंटू चौधरी, मेघनाथ, अरशद, फरहान, ताहिर अंसारी, मुनीष, जगतपाल, अभिषेक शुक्ला, मोहित कुमार, अजय वर्मा, फरहान अली, राहुल शर्मा, संतोष, कलावती, ज्ञानवती, सरोज आदि शामिल रहे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।