काशी में महंत पर दवाब के चलते केजरीवाल को बदलना पड़ा आशियाना
काशी से आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक और उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को यहां हो रहे विरोध के बीच अपना आशियाना बदलना पड़ा है। अभी तक वह संकटमोचन मंदिर के महंत के घर पर रुके हुए थे, लेकिन महंत पर भारी दवाब होने के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। वह जब से यहां पर अपने चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं उसी दिन से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
वाराणसी। काशी से आम आदमी पार्टी [आप] के संयोजक और उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल को यहां हो रहे विरोध के बीच अपना आशियाना बदलना पड़ा है। अभी तक वह संकटमोचन मंदिर के महंत के घर पर रुके हुए थे, लेकिन महंत पर भारी दवाब होने के चलते उन्हें यह कदम उठाना पड़ा है। वह जब से यहां पर अपने चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे हैं उसी दिन से उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है।
शुक्रवार को भी केजरीवाल पर प्रचार के दौरान टमाटर फेंके गए। आप के मुताबिक यहां पर भाजपा उम्मीदवार और कांग्रेस प्रत्याशी को मिल रही कड़ी टक्कर की वजह से ही उनके खिलाफ यह करवाया जा रहा है। केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि जो लोग उनका विरोध कर रहे हैं वह उनसे बात करेंगे और अपनी बात से उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे। केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को अपने प्रचार अभियान के दौरान कुछ गांवों का दौरा किया जिसमें कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कुछ मोदी के पक्ष में भी थे। इन लोगों से उन्होंने बाद में बात भी की।
विरोध झेलने वालों में सिर्फ केजरीवाल ही नहीं हैं, बल्कि आप के अन्य प्रत्याशी भी हैं। अमेठी से राहुल गांधी के सामने चुनावी रण में उतरने वाले कुमार विश्वास भी लगातार धमकी मिलने की बात कह रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही हैं और पुलिस उनकी एफआईआर भी दर्ज नहीं कर रही है। हालांकि बाद में उनकी एफआईआर दर्ज कर ली गई। शुक्रवार को ही मध्यप्रदेश में आप नेता प्रशांत भूषण को भी कुछ लोगों की बदसलूकी का शिकार होना पड़ा था। इससे पहले आप के नेता योगेंद्र यादव को भी इसी तरह का विरोध झेलना पड़ा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।