Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के काशी जनसपर्क में जगह-जगह नोकझोंक

    By Edited By:
    Updated: Fri, 18 Apr 2014 05:39 PM (IST)

    लखनऊ। वाराणसी के पक्के महाल क्षेत्र आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जनसंप

    लखनऊ। वाराणसी के पक्के महाल क्षेत्र आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल शुक्रवार को जनसंपर्क करने निकले। यही इलाका असली बनारस माना जाता है। मैदागिन पार्क में जब वह मार्निंग वाकर्स के बीच पहुंचे तो वहीं विरोध शुरू हो गया। भाजपा कार्यकर्ताओं, कुछ आम लोगों के साथ ही मार्निंग वाकर्स महिलाओं ने भी तरह-तरह के आरोप मढ़ते हुए अरविंद केजरीवाल का विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद अरविंद जहा जहा गए उन्हें मैदागिन से लेकर चौक के बीच जगह-जगह विरोध का सामना करना पड़ा। इस दौरान आप और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक, आम राहगीर और बाशिदों के बीच से भी विरोध के स्वर फूटने लगे। दोनों गुटों के बीच व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अरविंद केजरीवाल की दोपहर बाद बीएचयू में छात्रों के बीच चौपाल लगी। वह देर शाम मुस्लिम बस्तियों में नुक्कड़ सभाओं के जरिए मतदाताओं को लुभाने का प्रयास करेंगे। उल्लेखनीय है कि काशी के लंका क्षेत्र में कल रात जनसंपर्क के दौरान कुछ लोगों ने 'केजरीवाल वापस जाओ' की नारेबाजी करते हुए टमाटर, पानी की बोतल व पत्थर के टुकड़े फेंके। उन्हें लक्ष्य कर चप्पल भी दिखाई गई। इससे पहले अस्सी क्षेत्र में भाजपा और आप समर्थकों में कहासुनी भी हुई थी। ज्ञात हो, इसके कुछ दिन पूर्व भी काशी में भाजपा समर्थकों ने केजरीवाल पर काली स्याही व अंडा फेंका था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें