Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए रखा गया कार्यक्रम, नोटों की हुई बरसात

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 01:00 PM (IST)

    उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए गुजरात में एक कार्यक्रम रखा गया जिसको नाम दिया गया वतन के रखवाले। इस कार्यक्रम में करोड़ों रुपयों की बारिश हुई। कहा जा रहा है कि इस कार्यक्रम में इकट्ठे हुए पैसे उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को दिए जाएंगे।

    सूरत, जेएनएन। गुजरात के सूरत में गुरूवार रात एक संगीत कार्यक्रम में गायक कीर्तिदान गढवी पर इतने नोट उड़ाए गए कि सब हैरान रह गए। सूरत के व्यापारी महेश सवाणीने उड़ी हमले में शहीदों के परिजनों के लिए " वतन के रखवाले " कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस भजन कार्यक्रम में करीबन 2 करोड़ रूपये की वर्षा हुई ।

    इस तरह का नजारा गुजरात के सूरत में देखा गया जहां "वतन के रखवाले " कार्यक्रम में गुजरात के नामचीन गायक कीर्तिदान गढ़वी के भजन कार्यक्रम में जमकर नोटों की बारिश हुई। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कार्यक्रम के दौरान करीबन दो करोड़ रुपये उड़ा दिए। यह भजन कार्यक्रम उरी में हुए आतंकी हमले में शहीदों के परिवार के लिए रखा गया था। इस कार्यक्रम में जितने रूपये इकठ्ठे होंगे वो सभी शहीदों के परिजनों को घर जाकर दिए जाएंगे ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्यक्रम में एक बार जब नोटों की बारिश शुरू हुई तो थमने का नाम ही नहीं ले रही थी। गायक के चारों तरफ नोट बिखर रहे थे। छोटे बच्चे से लेकर महिला समेत सभी लोग पैसे उड़ाने में तल्लीन थे। गायक को हारमोनियम से बार-बार रुपए हटाने पड़ रहे थे।

    मंच पर नोट, मंच के बाहर नोट, हर तरफ नोट, नोट और नोट जैसे पेड़ से पत्तों की जगह पैसे बरस रहे हों। सूत्रों की माने तो कार्यक्रम खत्म होने तक दो करोड़ से ज्यादा रूपये की बारिश हो चुकी थी।

    पढ़ें- ऑपरेशन खत्म होने तक पीएम मोदी ने नहीं पिया एक घूंट पानी

    पढ़ें- जानें, दुनिया में कहां-कहां दिया गया प्रमुख सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम