Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन खत्म होने तक पीएम मोदी ने नहीं पिया एक घूंट पानी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 30 Sep 2016 05:49 AM (IST)

    जब तक यह ऑपरेशन अंजाम तक नहीं पहुंच पाया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चैन की नींद नहीं ले पाएं।

    जेएनएन, नई दिल्ली। उड़ी में सेना के ब्रिगेड पर हुए 18 सितंबर को आतंकी हमले के बाद लगातार देश के दुश्मन को कड़ी सजा देने की मांग चारों तरफ से उठ रही थी। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद देशवासियों से कहा था कि उड़ी के गुनहगारों को यूं ही नहीं छोड़ जाएगा। और जिस तरह भारतीय सेना ने सीमापार जाकर भारत में हमले की योजना बना रहे आतंकियों को हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया उसकी चारों ओर तारीफ हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, जब तक यह ऑपरेशन अंजाम तक नहीं पहुंचा पाया प्रधानमंत्री चैन की नींद नहीं ले पाएं। सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान को इस दफ़ा न बख़्शने का इरादा बना चुके मोदी उड़ी हमले के बाद से ही कई रातों से ठीक से नहीं सोए। और तो और 28-29 सितंबर की पूरा रात पीएम अपनी कोर टीम के साथ सात लोक कल्याण मार्ग से पूरे आपरेशन की मानाटरिंग करते रहे।

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक : शहीद सैनिकों की आत्माएं हो रही होंगी खुश...परिजनों को संतोष

    ऑपरेशन सफल होने की जानकारी न आने तक उन्होंने पानी का एक घूंट भी नहीं पिया। सुषमा, राजनाथ और पर्रीकर, जेटली के अलावा एनएसए अजीत डोभाल और सेनाओं के उच्चाधिकारियों से उनका लगातार संपर्क बना रहा। जब सफल आपरेशन की पुष्टि हो गयी तो ही पीएम गुरूवार की सुबह को अपनी जगह से उठे और आराम करने के बजाय सीधे इसके बाद होने वाली गतिविधि की तैयारियों में लग गए।

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर गृहमंत्रालय में सर्वदलीय बैठक खत्म, वेंकैया नायडू की प्रतिक्रिया