तेंदुलकर ने किया सफाई का वीडियो अपलोड, लोगों से की जुड़ने अपील
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के आह्वान के जवाब में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाथ में झाड़ू और फावड़ा लेकर यहां अपने गृहनगर में बांद्रा बस डिपो के पास फुटपाथ और उसके इर्द-गिर्द फैली गंदगी की सफाई की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड किया और खेल की दुनिया की अन्य हस्तियों से भी इस
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान के आह्वान के जवाब में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने हाथ में झाड़ू और फावड़ा लेकर यहां अपने गृहनगर में बांद्रा बस डिपो के पास फुटपाथ और उसके इर्द-गिर्द फैली गंदगी की सफाई की। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अपलोड किया और खेल की दुनिया की अन्य हस्तियों से भी इस अभियान से जुड़ने की अपील की।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'जहीर, साइना, सरदार सिंह, अतुल रानाडे, अतुल कस्बेकर, कृपया इसका प्रचार करें- 'स्वच्छ भारत ही सच भारत है।'
जैसे सूर्योदय हुआ 41 वर्षीय तेंदुलकर के साथ इस सफाई अभियान में हाथ बंटाने लोगों की भीड़ जुट गई। सचिन ने फेसबुक पर अपनी पोस्ट में लिखा, 'बांद्रा बस डिपो के सामने वाली सड़क पर कचरा जमा होने की वजह से लोग उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे। बेतरतीबी से झाड़ उग आए थे। लोग फुटपाथ को शौच के लिए प्रयोग करने लगे थे।
सचिन ने कहा कि वे सुबह ही अपने दोस्तों की एक टीम के साथ यहां सफाई में लगे गए ताकि लोगों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। एक घंटे के अंदर हमारे साथ वैसे कुछ रिक्शाचालक भी जुड़ गए जो उस समय तक जिज्ञासापूर्वक हमें देख रहे थे।'
तेंदुलकर ने लिखा कि दो घंटे की मेहनत के बाद काम आधा भी नहीं हुआ था तो उन्होंने औरों की मदद लने का फैसला किया। साथ ही तय किया गया कि उस स्थान का सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि लोग फुटपाथ के रखरखाव के लिए प्रेरित हो सकें।
अगले दिन सचिन को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि अगले दिन हमें पिछले दिन का कूड़ा उठाना था। यह निराशाजनक था लेकिन यही इस चुनौती की सच्चाई भी है।
उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि सफाई के बाद हमने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर पास वाले फुटपाथ से जुड़ी दीवार की रंगाई की। मुंबई पुलिस ने भी यह सुनिश्चित किया कि फुटपाथ के पास अवैध पार्किंग नहीं होगी। सचिन ने इच्छा जाहिर की है कि वो आगे भी इसी तरह प्रयास करना चाहेंगे। साथ ही सचिन ने सभी से इस वीडियो देखने की अपील भी की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।