Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा मालिनी का विवादास्पद बयान- आदतन भीख मांगती हैं विधवाएं

    By Edited By:
    Updated: Wed, 17 Sep 2014 06:59 PM (IST)

    मथुरा। मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन की विधवाओं के बारे में विवादास्पद बयान दे डाला। हेमा ने कहा-इन विधवाओं के पास बढि़या बैंक बैलेंस है, अच्छी आय होती है, बढि़या बिस्तर होते हैं, लेकिन ये आदतन भीख मांगती हैं। हेमा ने कहा कि बंगाल और बिहार की विधवाओं को वृंदावन में आकर भीड़ नहीं बढ़ाना चाहिए।

    मथुरा। मथुरा से भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी ने वृंदावन की विधवाओं के बारे में विवादास्पद बयान दे डाला। हेमा ने कहा-इन विधवाओं के पास बढि़या बैंक बैलेंस है, अच्छी आय होती है, बढि़या बिस्तर होते हैं, लेकिन ये आदतन भीख मांगती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेमा ने कहा कि बंगाल और बिहार की विधवाओं को वृंदावन में आकर भीड़ नहीं बढ़ाना चाहिए। वृंदावन में कई विधवा आश्रम हैं, जहां पूरे उत्तर और पूर्व भारत से विधवाएं आकर रहती हैं। ये ऐसी महिलाएं होती हैं, जिन्हें उनके घरवाले निकाल देते हैं या यहां आकर छोड़ जाते हैं।

    हेमा ने कहा, 'वृंदावन में 40 हजार विधवाएं हैं। मुझे नहीं लगता कि शहर में और विधवाओं के लिए जगह है। इनकी बड़ी तादाद बंगाल से आ रही है। यह ठीक नहीं है। वे बंगाल में ही क्यों नहीं रहतीं? वहां भी बहुत अच्छे मंदिर हैं। ऐसा ही बिहार में है।'

    ममता से बात करुंगी

    एक खस्ता हाल आश्रम का दौरा करने के बाद हेमा ने कहा कि वे इस बारे में बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात करेंगी। ड्रिम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा, मथुरा सीट से चुनकर पहली बार लोकसभा पहुंची हैं। कुछ समय पहले उनके क्षेत्र के लोगों ने यह कहना शुरू कर दिया था कि सांसद महोदया लापता हैं, क्योंकि वे अपने क्षेत्र में आती ही नहीं। संसद में कम हाजिरी के लिए भी उनकी आलोचना हो चुकी है।

    पढ़ें: उत्तर प्रदेश बना उल्टा प्रदेश : हेमामालिनी

    पढ़ें: हेमा की शैक्षिक योग्यता को लेकर उठा सवाल